विज्ञापन

IRCTC की नई पेशकश, भारत गौरव डीलक्स ट्रेन से भूटान तक यात्रा करने का मौका

यह पैकेज हसीमारा रेलवे स्टेशन से शुरू होता है, जहां पर्यटक ट्रेन से उतरकर फुंटशोलिंग आप्रवासन जांच बिंदु पर पहुंचते हैं और फिर भूटान की राजधानी थिम्पू में प्रवेश करते हैं.

IRCTC की नई पेशकश, भारत गौरव डीलक्स ट्रेन से भूटान तक यात्रा करने का मौका
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

IRCTC भारत गौरव डीलक्स ट्रेन यात्रा शुरू कर रहा है, जिसके जरिए लोग भूटान घूमने जा सकेंगे. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से शुरू होने वाली 14 दिवसीय यात्रा 28 जून से शुरू होगी. ट्रेन गुवाहाटी, शिलोंग और चेरापूंजी से होते हुए पश्चिम बंगाल के हासीमारा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यहां से ट्रेन पर्यटकों को लेकर भूटान में प्रवेश करेगी और सीमावर्ती शहर फुंटशोलिंग जाएगी. अगले 6 दिनों में ट्रेन टूरिस्ट को लेकर थिम्पू, पुनाखा, तत्कालीन राजधानी और पारो की यात्रा कराएगी. जहां उन्हें प्राकृतिक सुंदरता और पवित्र स्थलों का अनुभव कराया जाएगा. यात्रा की शुरुआत दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी. इतना ही नहीं इस दौरान गुवाहाटी में भी ट्रेन रुकेगी और वहां यात्री कामाख्या मंदिर में दर्शन कराए जाएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके बाद यात्रियों को "पूर्व का स्कॉटलैंड" कहे जाने वाले शिलोंग में उमियम झील का नजारा देखने को मिलेगा. मेघालय की राजधानी शिलांग में रात्रि विश्राम होगा. अगले दिन चेरापूंजी की यात्रा, सेवन सिस्टर्स का झरना, नोहकलिकाई और हाथी झरने जैसे शानदार झरनों का दौरा करेंगे.

मावस्मई गुफाएं देखने के बाद शिलोंग से गुवाहाटी ब्रह्मपुत्र नदी पर सूर्यास्त क्रूज का आनंद लेंगे और फिर ट्रेन में सवार होकर आगे की यात्रा के लिए हासीमारा रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगे, जो भूटान सीमा के निकटतम रेलवे स्टेशन है. हसीमारा रेलवे स्टेशन पहुंच कर पर्यटक ट्रेन से उतरकर भूटान की राजधानी थिम्पू में जाएंगे.

भूटान यात्रा पैकेज

यह पैकेज हसीमारा रेलवे स्टेशन से शुरू होता है, जहां पर्यटक ट्रेन से उतरकर फुंटशोलिंग आप्रवासन जांच बिंदु पर पहुंचते हैं और फिर भूटान की राजधानी थिम्पू में प्रवेश करते हैं. थिम्पू में, मोतीथांग चिड़ियाघर, पेंटिंग स्कूल, राष्ट्रीय पुस्तकालय, थिम्पू हस्तशिल्प बाजार, ताशी छो ड्जोंग, पुनाखा में दोचुला पास, पुनाखा ड्जों, पारो में लामपेरी रॉयल बॉटनिकल पार्क, तामचोग लखांग, पारो ड्जोंग, टाइगर नेस्ट का दर्शन, ताक्त्संग लखांग और राष्ट्रीय संग्रहालय लें जाया जाएगा. इसके बाद वहां के राष्ट्रीय खेल खेतीरंदाजी खेलने का मौका मिलेगा और हॉट स्टोन बाथ का भी अवसर दिया जाएगा. रात में डिनर सस्कृतिक कार्यक्रम देखने के बाद अगले दिन वापसी होगी.

कीमतें:

  • एसी I कूप: ₹1,58,850 प्रति व्यक्ति
  • एसी I केबिन: ₹1,44,892 प्रति व्यक्ति
  • एसी II: ₹1,29,495 प्रति व्यक्ति
  • एसी III: ₹1,18,965 प्रति व्यक्ति

पैकेज में शामिल:

  • ट्रेन यात्रा: संबंधित श्रेणी में.
  • रात्रि ठहराव: 3-स्टार श्रेणी के होटलों में.
  • भोजन: सभी भोजन (केवल शाकाहारी).
  • स्थानांतरण और भ्रमण: बसों में.
  • यात्रा बीमा और टूर एस्कॉर्ट की सेवाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com