विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2023

टाइम मैगजीन की दुनिया की टॉप 100 कंपनियों की लिस्‍ट में इंफोसिस इकलौती भारतीय कंपनी

इंफोसिस के अलावा सात अन्य भारतीय कंपनियों के नाम का भी टाइम की सूची में उल्‍लेख है, जिसमें 750 कंपनियां शामिल थीं. 

टाइम मैगजीन की दुनिया की टॉप 100 कंपनियों की लिस्‍ट में इंफोसिस इकलौती भारतीय कंपनी
टाइम की सूची में इंफोसिस को 64वें स्थान पर रखा गया. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

आईटी की दिग्गज कंपनी इंफोसिस लिमिटेड टाइम मैगजीन (TIME Magazine) और ऑनलाइन डेटा प्लेटफॉर्म स्टेटिस्टा की 2023 की दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की फेहरिस्‍त में जगह पाने वाली इकलौती कंपनी है. सूची में इंफोसिस को 64वें स्थान पर रखा गया. इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, अल्फाबेट (वह कंपनी जो Google की मालिक है) और मेटा प्लेटफॉर्म (पूर्व में फेसबुक) जैसी टेक कंपनियां शीर्ष पर हैं. टाइम और स्टेटिस्टा ने विश्व आर्थिक व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए नई सांख्यिकीय रैंकिंग में दुनिया को बदलने वाली कुल 750 कंपनियों का नाम दिया है. 

यह रैंकिंग रेवेन्‍यू ग्रोथ, कर्मचारी संतुष्टि सर्वेक्षण और कठोर पर्यावरण, सामाजिक और कॉरपोरेट प्रशासन डेटा के फार्मूले पर आधारित थी.

रैंकिंग यह भी दर्शाती है कि तेजी से आगे बढ़ने वाली तकनीकी और व्यावसायिक सेवा कंपनियां उन निर्माताओं और उपभोक्ता सामान कंपनियों को हटा रही हैं, जो कभी वैश्विक अर्थव्यवस्था को चलाती थीं. 

टाइम ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "टेक कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. आंशिक रूप से क्योंकि उनका कार्बन उत्सर्जन एयरलाइंस, होटल या बड़े निर्माताओं जैसी महत्वपूर्ण उपस्थिति वाली अन्य कंपनियों की तुलना में बहुत कम है."

इसमें कहा गया है, "लेकिन, उनकी रैंकिंग भी अच्छी है क्योंकि उनके कर्मचारी काफी हद तक खुश हैं - शीर्ष चार को कर्मचारी रैंकिंग में सबसे अधिक अंक मिले हैं और क्योंकि उन्होंने सामाजिक प्रशासन सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध रहते हुए पिछले तीन सालों के दौरान इतना बड़ा वित्तीय लाभ कमाया है जैसे उत्सर्जन को कम करना और उनके बोर्डों में अधिक महिलाओं को नियुक्त करना.”

इंफोसिस के अलावा सात अन्य भारतीय कंपनियों के नाम का भी टाइम की सूची में उल्‍लेख है, जिसमें 750 कंपनियां शामिल थीं. 

इनमें से विप्रो लिमिटेड को 174वें स्थान पर, महिंद्रा ग्रुप को 210वें, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 248वें, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को 262वें, एचडीएफसी बैंक को 418वें, डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेज को 596वें और आईटीसी लिमिटेड को 672वें स्थान पर रखा गया है. 

इस बीच इंफोसिस को दुनिया की शीर्ष तीन पेशेवर सेवा कंपनियों में भी नामित किया गया है. 

ये भी पढ़ें :

* पुतिन की टाइम मैगजीन के कवर की हिटलर जैसी मूंछों और नाजी प्रतीकचिह्न वाली फोटो फर्जी
* Time पत्रिका की 100 ‘सबसे प्रभावशाली लोगों' की सूची में PM मोदी, ममता बनर्जी और अदार पूनावाला भी
* सुनक को भारत के साथ एफटीए में पत्नी के इंफोसिस शेयरों पर सवालों का करना पड़ सकता है सामना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
टाइम मैगजीन की दुनिया की टॉप 100 कंपनियों की लिस्‍ट में इंफोसिस इकलौती भारतीय कंपनी
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com