सोशल मीडिया पर टाइम मैगजीन (Time Magazine)के कवर के तौर पर प्रसारित की जा रहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin)को जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler)के रूप में दिखाने वाली दो तस्वीरें फर्जी निकली हैं. विभिन्न फेक्ट चेंकिंग वेबसाइट्स ने सोमवार को कहा कि दोनों ही तस्वीरें ग्राफिक डिजाइनर द्वारा आर्टवर्क के जरिये तैयार की गई हैं. इन तस्वीरों को पिछले सप्ताह गुरुवार को रूस के यू्क्रेन पर हमले के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था.
Newest cover of Time Magazine.#Ukraine #putin #Belarus #Lukashenko https://t.co/jYM7gxmPVn pic.twitter.com/5rkUAInNS9
— Helena Reust (@HelenaReust) February 28, 2022
इन तस्वीरों में से एक में पुतिन को हिटलर की मूंछों के साथ दिखाया गया है जबकि एक अन्य में पुतिन और हिटलर के फोटो को मिलाया गया है और नाजी का स्वास्तिक चिह्न है. वायरल पोस्ट से पता चलता है कि यह तस्वीरें, मैगजीन के 28 फरवरी-7 मार्च के इश्यु का हिस्सा हैं. इन दोनों तस्वीरों को "The Return of History, How Putin Shattered Europe's Dream"टैक्स्ट के साथ शेयर किया गया है. हालांकि आधिकारिक टाइम के कवर पेज पर भी यही टैक्स्ट है लेकिन तस्वीर युद्ध के दौरान यूक्रेन में मौजूद एक रूसी टैंक की है. टाइम मैगजीन ने वास्तविक फोटो अपने आधिकारिक ट्वटिर हैंडल से ट्वीट की है.
TIME's new cover: How Putin shattered Europe's dreams https://t.co/jXsRFKrW8B pic.twitter.com/hDJs0ptJs0
— TIME (@TIME) February 25, 2022
यह आर्टवर्क, ग्राफिक डिजाइनर पैट्रिक मुल्डर ने बनाया है जिन्होंने एक बयान के साथ इसे ट्वटिर पर पोस्ट किया है. मुल्डर ने लिखा, वे ऐसा कुछ क्रिएट करना चाहते थे जो यू्क्रेन पर हमले संबंधी बातचीत के इर्दगिर्द केंद्रित हो और लोगों के मूड पर 'कब्जा' कर ले. The artwork was created by Patrick Mulder, a graphic designer, who posted it on Twitter along with a statement. Mulder said he wanted to create something that added to the conversation around the invasion of Ukraine and captured the public mood.
My TIME artwork has gone viral - so I thought it would be appropriate for me to write a little about it. The image is one out of a sequence of three I created on the day Russia invaded Ukraine. I felt the official cover by TIME was uninspired and lacked conviction. pic.twitter.com/m5P5rorqgt
— Patrick Mulder???????????????????????? (@MrPatrickMulder) February 28, 2022
उन्होंने टाइम के आधिकारिक कवर को "uninspiring"(प्रभावित/प्रेरित न करने वाला) बताया. मुल्डर ने एक शॉर्ट वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें बताया गया है कि यह आर्टवर्क कैसे किया गया.
How I made the cover. pic.twitter.com/LFZVOAhNMo
— Patrick Mulder (@MrPatrickMulder) February 26, 2022
इन दोनों ही कवर्स को ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इस बीच संघर्ष के पांचवें दिन यूक्रेन ने बेलारूस की सीमा पर रूस के साथ बातचीत करने पर सहमति जताई है. इसके साथ ही यूक्रेन के विदेशमंत्री ने साफ कर दिया है कि हम न आत्मसमर्पण करेंगे और न ही अपनी एक इंच जमीन छोड़ेंगे. बेलारूस से बातचीत से पहले यूक्रेन के विदेशमंत्री दिमित्रो कुलेबा ने युद्ध की शुरुआत के बाद बातचीत शुरू होने से पहले कहा, "हम आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, हम अपना एक इंच हिस्सा भी नहीं छोड़ेंगे." रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा, ''मैं रक्षा मंत्री और रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख को रूसी सेना के निवारक बलों को युद्ध सेवा के एक विशेष मोड में डालने का आदेश देता हूं." पुतिन ने पश्चिम पर उनके देश के खिलाफ कदम उठाने का आरोप लगाया है. (AFP से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं