पायलट के इस वीडियो को फेसबुक पर उसके दोस्त ने शेयर किया है.
चेन्नई:
कहते हैं कि सपना देखने और उसके पूरा होने के बीच का जो सफर होता है, वो अगर कोशिशों से भरा हो तो जरूर सच होते हैं. ऐसी ही एक दिल को छू जाने वाली कहानी सामने आई है. दरअसल, इंडिगो के एक पायलट ने अपनी पहली उड़ान भरने से पहले फ्लाइट में अपनी मां और दादी के पैरों को छुआ फिर आगे बढ़ गए. इस पायलट का नाम प्रदीप कृष्णन है और इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्रदीप कृष्णन विमान के उड़ने से पहले अपने यात्रियों के बीच से अपने परिवार तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के विमान में फ्लाइट अटेंडेंट से यह शख्स कर रहा था छेड़छाड़, तभी...
जैसी ही वो अपने परिवार के पास पहुंचते हैं जल्दी से अपनी मां और दादी के पैरों को छू लेते हैं और वापस कॉकपिट की तरफ बढ़ जाते हैं. यह उनके पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण था. बता दें कि कृष्णन की मां और दादी ने कसम खाई थी कि वो प्लेन में तबतक नहीं बैठेंगी, जबतक वो प्लेन ना उड़ाए. बाद यह फ्लाइट चेन्नई से सिंगापुर के लिए रवाना हो गई. दिल को छू जाने वाली इस घटना का वीडियो पायलट के दोस्त द्वारा फेसबुक पर शेयर किया गया है और कई लोगों ने इसे पसंद भी किया है.
देखें वीडियो...
पायलट के दोस्त ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ एक भावनात्मक संदेश लिखा ‘सपने सच होते है.'
बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के विमान में फ्लाइट अटेंडेंट से यह शख्स कर रहा था छेड़छाड़, तभी...
जैसी ही वो अपने परिवार के पास पहुंचते हैं जल्दी से अपनी मां और दादी के पैरों को छू लेते हैं और वापस कॉकपिट की तरफ बढ़ जाते हैं. यह उनके पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण था. बता दें कि कृष्णन की मां और दादी ने कसम खाई थी कि वो प्लेन में तबतक नहीं बैठेंगी, जबतक वो प्लेन ना उड़ाए. बाद यह फ्लाइट चेन्नई से सिंगापुर के लिए रवाना हो गई. दिल को छू जाने वाली इस घटना का वीडियो पायलट के दोस्त द्वारा फेसबुक पर शेयर किया गया है और कई लोगों ने इसे पसंद भी किया है.
देखें वीडियो...
पायलट के दोस्त ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ एक भावनात्मक संदेश लिखा ‘सपने सच होते है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं