विज्ञापन

Exclusive: 24 घंटे से ज्यादा समय से एयरपोर्ट पर फंसे, सामान तक नहीं मिल रहा, इंडिगो के यात्रियों का दर्द

एयरलाइन की 550 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया,जबकि कई उड़ानें देर से रवाना होने से हजारों यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द और लेट होने पर कई यात्रियों का गुस्सा भी फूट उठा.

Exclusive: 24 घंटे से ज्यादा समय से एयरपोर्ट पर फंसे, सामान तक नहीं मिल रहा, इंडिगो के यात्रियों का दर्द
इंडिगो की फ्लाइट्स में देरी से यात्री परेशान.
  • इंडिगो की फ्लाइट्स लेट और रद्द होने की वजह से दिल्ली समेत अन्य एयरपोर्ट पर यात्री फंसे हुए हैं.
  • सैकड़ों यात्री अपनी यात्रा के बारे में कोई जानकारी न मिलने के कारण एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं
  • एयरपोर्ट टर्मिनल में हजारों सूटकेस बिना कर्मचारियों की देखरेख के पड़े हैं. यात्रियों को सामान नहीं मिल रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

इंडिगो की फ्लाइट्स पिछले तीन दिनों से लेट और रद्द होने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं. कई लोग तो 24 घंटे से ज्यादा समय से फ्लाइट्स के लिए इंतजार कर रहे हैं.  वहीं कई लोग सामान के लिए लंबी कतारों में लगे हैं.परेशान यात्रियों ने NDTV के सामने अपना दर्द बयां किया.

ये भी पढ़ें- इंडिगो की एक दिन में 550 फ्लाइट्स कैंसिल होना नया रिकॉर्ड, 20 साल पुरानी एयरलाइन का ये कैसा हाल?

फ्लाइट्स बड़ी संख्या में कैंसिल और लेट होने से सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट पर ही फंसे हुए हैं. परेशानी की बात यह है कि उनको अपनी यात्रा के बारे में कोई जानकारी तक नहीं है. एयरलाइन की तरफ से उनको कुछ भी नहीं बताया गया है. कई यात्री तो अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ जमीन पर ही बैठकर वक्त गुजार रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

टर्मिनल में हज़ारों सूटकेस पड़े हैं. उनकी पहचान करने और उन्हें यात्रियों को सौंपने के लिए वहां पर कोई कर्मचारी मौजूद ही नहीं है. फ्लाइट्स कैंसिल होने के बाद भी यात्री अपना सामान लेने के लिए 24 घंटे से ज़्यादा समय तक जूझते रहे.

Latest and Breaking News on NDTV

डेनमार्क से आए एक यात्री ने बताया कि उन्होंने यहां लैंड किया था. यहां से उनकी देहरादून की फ्लाइट थी. पहले उनको पता चला कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है. फिर बाद में नोटिफिकेशन आया कि फ्लाइट रीशड्यूल कर दी गई है. एयरपोर्ट आने के बाद पता चला कि ये तो कैंसिल हो गई है. फिर उनको दूसरी फ्लाइट के लिए एडजस्ट किया.लेकिन वो भी नहीं हो पाया. 24 घंटे से ज्यादा समय से वह एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं और अपने सामान के लिए इंतजार कर रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लिए इंतजार कर रही अन्य यात्री ने बताया कि वह गुरुवार से ही इंतजार कर रही हैं. दोपहर को 1 बजे वह यहां पहुंच गई थीं. यही कहा जाता रहा है कि फ्लाइट 1-2 घंटा लेट है. अब आएगी...अब आएगी. देखते देखते शाम हो गई, अब तक तो आई नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV

गोवा एयरपोर्ट पर तो यात्रियों का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने जमकर खरीखोटी सुनाई. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी तमाशा देखते रहे.वे लोग भी वहां फंसे यात्रियों का दर्द अच्छी तरह समझ सकते हैं. शायद इसीलिए वह हालात को काबू करने की कोशिश करते दिखे.

Latest and Breaking News on NDTV

गुरुवार को 550 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया,जबकि कई उड़ानें देर से रवाना होने से हजारों यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द और लेट होने पर कई यात्रियों का गुस्सा भी फूट उठा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com