विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2018

भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज दिल्ली में बैठक

राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने एवं सशक्तिकरण पर जोर, कांग्रेस के कई नेता बैठक को संबोधित करेंगे

भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज दिल्ली में बैठक
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस ( आईवाईसी ) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को यहां होगी जिसमें राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने एवं सशक्तिकरण पर बल दिया जाएगा.

आईवाईसी के प्रवक्ता अमरीष रंजन पांडेय ने बताया कि सोमवार को यहां चाणक्यपुरी में विश्व युवा केंद्र में यह बैठक होगी जिसका विषय ‘वह क्यों नहीं ’ होगा. पांडेय ने कहा , ‘‘ राजनीति में महिलाओं के प्रतिनिधित्व एवं भागीदारी में बढ़ोतरी करके महिला सशक्तिकरण की जरुरत पर बल दिया जाएगा. ’’

उन्होंने कहा कि कई कांग्रेस नेता इस बैठक को संबोधित करेंगे जिसमें देशभर से महिला प्रतिनिधियों की अच्छी खासी भागीदारी होगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: