भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने त्योहार के मौके पर यात्रियों को विशेष तोहफा दिया है. भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन पर 179 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये स्पेशल ट्रेने 2,269 फेरे लगाएंगी. यह फैसला त्योहारी सीजन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया गया है. बता दें, इस महीने दीवाली और छठ पूजा जैसे दो बड़े पर्व मनाए जाएंगे. ऐसे मौके पर लोग काफी संख्या में एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं.
रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, ये स्पेशल ट्रेनें छठ पूजा 30 अक्टूबर तक चलेंगी.
Indian Railways is running 2,269 trips of 179 pairs of special trains till Chhath Puja this year, to manage extra rush of passengers in the ongoing festive season: Ministry of Railways pic.twitter.com/F8fq61YghC
— ANI (@ANI) October 7, 2022
वहीं, बीते सोमवार को रेलवे की नयी समय-सारिणी में करीब 500 मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की रफ्तार तेज कर दी गई है. रेलवे के मुताबिक इसके अलावा 65 जोड़ी ट्रेन को ‘सुपरफास्ट' श्रेणी में बदला गया है. कुल मिलाकर सभी ट्रेन की औसत गति में करीब पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे अतिरिक्त ट्रेन के संचालन के लि, लगभग पांच प्रतिशत अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध हुए हैं.
भारतीय रेल ने अपनी नयी अखिल भारतीय रेलवे समय-सारिणी ‘ट्रेन एट ए ग्लांस (टीएजी)' अपनी वेबसाइट पर जारी गई है. यह समयसारिणी एक अक्टूबर से प्रभावी है.
भारतीय रेलवे लाया है केरल के बेस्ट टूर पैकेज, आप भी उठाइए लाभ, यहां से लीजिए पूरी जानकारी
साथ ही रेलवे की ओर से बताया गया कि नई समय-सारिणी में नई दिल्ली-वाराणसी व नई दिल्ली-कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी कई प्रीमियम ट्रेन को शुरू किया गया है. इसमें कहा गया कि गांधीनगर और मुंबई के बीच एक अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शुरू की गई हैं.
बता दें, भारतीय रेलवे करीब 3,240 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करता है जिनमें वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस, उदय एक्सप्रेस,जनशताब्दी एक्सप्रेस और अन्य शामिल हैं. इसके अलावा, लगभग 3,000 यात्री ट्रेन और 5,660 उपनगरीय ट्रेन भी भारतीय रेलवे नेटवर्क पर संचालित होती हैं. प्रतिदिन लगभग 2.23 करोड़ यात्री रेल से सफर करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं