विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2022

भारतीय रेलवे लाया है केरल के बेस्ट टूर पैकेज, आप भी उठाइए लाभ, यहां से लीजिए पूरी जानकारी

Travel tips : अगर आपका दक्षिण भारत घूमने का सपना है तो भारतीय रेलवे द्वारा लाए गए केरल टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इसमें 6 रात और 7 दिन केरल के तीन सितारा होटल में रहने के इंतजाम किया गया है.

भारतीय रेलवे लाया है केरल के बेस्ट टूर पैकेज, आप भी उठाइए लाभ, यहां से लीजिए पूरी जानकारी
Keral पैकेज में आपको प्रति व्यक्ति 64200 रूपये है, अगर दो व्यक्तियों का पैकेज लेते हैं तो प्रति व्यक्ति 49900 रुपय पड़ेगा

IRCTC Tour package : भारतीय रेलवे समय समय पर अलग राज्यों के लिए टूर पैकेज निकालता रहता है जिसमें वो हवाई यात्रा कराने से लेकर रहने खाने तक की सुविधाएं देता है. इस बार आईआऱसीटीसी केरल टूर पैकेज (Tour package of Keral) लेकर आया है जिसमें यात्री 6 रात 7 दिन केरल की खूबसूरत वादियों में बिता सकेंगे. तो चलिए जानते हैं इस केरल टूर पैकेज (India travel destination) के बारे में पूरी डिटेल ताकि आप भी इस पैकेज का लाभ उठा सकें.

केरल टूर पैकेज में सुविधाएं

यह यात्रा 15 से 21 अक्टूबर तक की होगी. यह लखनऊ हवाई अड्डे से शुरू होगी कोयम्बटूर के लिए. कोयम्बटूर में तीन सतारा होटल में यात्रियों के रहने की व्यवस्था की गई है जहां पर आईआरसीटीसी दारा सुबह के नाश्ते और रात के खाने का इंतजाम किया गया है.

टूर पैकेज में कौन कौन सी जगहें होंगी कवर

मुन्नार में चियापारा वाटर फॉल, पुनरजानी सांस्कृतिक कार्यक्रम, इरावीकुलम नेशनल पार्क, कुंडला बांध झील, मट्टूपटटी डेम, इको प्वाइन्ट, थकेड्डी मे पेरियार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, स्पाइस प्लांटेशन गार्डन, अल्लेुप्पी में सी बीच और आदियोगी शिव की प्रतिमा शामिल है.

टूर पैकेज का किराया

केरल टूर पैकेज में आपको प्रति व्यक्ति 64200 रूपये है. वहीं, आप अगर दो व्यक्तियों का पैकेज लेते हैं तो प्रति व्यक्ति 49900 रुपय पड़ेगा और तीन व्यक्तियों की टूर पैकेज 47200 रूपये है.  आपको बता दें कि इस पैकेज का नाम पहले आओ पहले पाओ है.

कैसे करें बुकिंग

आप इस टूर पैकेज की बुकिंग लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com