विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2024

दिल्ली और राजस्थान के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का हाल

देश के कई इलाकों में आज बारिश हो सकती है. दिल्ली और राजस्थान के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. जानें क्या है इस अलर्ट में...

दिल्ली और राजस्थान के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का हाल
दिल्ली में आज भी बारिश हो सकती है.

दिल्ली में आज बारिश की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 26 से 30 जुलाई हल्की बारिश और आंधी की संभावना है. झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश हो सकती है. यह 27 जुलाई तक जारी रह सकती है. उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश की संभावना है.

राजस्थान के जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झुंझनू, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा में बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बिजली कड़कने के समय पेड़ के नीचे न रहें. इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग न करें.

बिहार के लिए कल मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था. इसमें बताया गया था कि रोहतास जिले के कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने से लेकर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: