विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2024

भारतीय सेना के Rudra Chopper ने रात के अंधेरे में टारगेट को किया हिट, VIDEO में देखिए इसकी ताकत

"आर्मिंग द बीस्ट" शीर्षक वाले वीडियो के एक भाग में आर्मी एविएशन कोर के कर्मी लड़ाकू हेलीकॉप्टर के बिलकुल सामने लगी 20 एमएम की तोप के लिए बड़े कैलिबर राउंड लोड करते नजर आ रहे हैं. 

भारतीय सेना के Rudra Chopper ने रात के अंधेरे में टारगेट को किया हिट, VIDEO में देखिए इसकी ताकत
वीडियो में रुद्र को रात में उड़ान भरते और लक्ष्‍यों पर हमला करते देखा जा सकता है.
नई दिल्‍ली:

भारतीय सेना (Indian Army) की स्‍पीयर कॉर्प्‍स (Spear Corps) ने एक्‍स पर पोस्‍ट एक वीडियो में रुद्र हेलीकॉप्‍टर (Rudra Chopper) को रात के अंधेरे में लक्ष्‍य पर हमला करते दिखाया है. रुद्र, ध्रुव हेलीकॉप्‍टर का लड़ाकू वर्जन है. साथ ही यह देश का पहला स्‍वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्‍टर है. इसका निर्माण भारतीय सेना और वायु सेना की आवश्यकताओं के मद्देनजर यिका गया है. वीडियो में इस बात की झलक मिलती है कि रुद्र हेलीकॉप्‍टर में रात में लड़ने के लिए कितना दमखम है. 

"आर्मिंग द बीस्ट" शीर्षक वाले वीडियो के एक भाग में आर्मी एविएशन कोर के कर्मी लड़ाकू हेलीकॉप्टर के बिलकुल सामने लगी 20 एमएम की तोप के लिए बड़े कैलिबर राउंड लोड करते नजर आ रहे हैं. 

इसके बाद रुद्र को रात में उड़ान भरते देखा जाता है. कुछ देर तक निचले स्तर पर उड़ान भरने के बाद यह अंधेरे में लक्ष्यों पर रॉकेट दागता है और उन्‍हें ध्‍वस्‍त कर देता है. हालांकि, नाइट विजन के कारण ये दृश्‍य बेहद साफ नजर आते हैं. इसके बाद बारी आती है रुद्र में लगी गन की, जो ताबड़तोड़ गोलियां बरसाती हैं. 

स्पीयर कॉर्प्स ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "कोई भी मिशन, कोई भी समय, कोई भी जगह."

रुद्र बेस पर लौटता है और वीडियो के आखिर में धीरे से उतरता है. आर्मी एविएशन कोर वीडियो के आखिर में कहती है, "शौर्य, सम्मान, बलिदान." 

5.8 टन वजनी है रुद्र हेलीकॉप्‍टर 

रुद्र को भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है. इस मल्टीरोल हेलिकॉप्टर का वजन 5.8 टन है. रुद्र हेलीकॉप्‍टर 52 मीटर लंबा है और इसकी ऊंचाई 16.4 मीटर है. वहीं इसकी अधिकतम गति 291 किलोमीटर प्रति घंटा और रेंज तकरीबन 600 किलोमीटर है. 

70 एमएम रॉकेट और मिसाइलों से है लैस 

टैंकों को नष्ट करना और जमीनी सैनिकों को फायर सपोर्ट देने के साथ ही इसका निर्माण निगरानी के लिए किया गया है. 20 एमएम की गन के साथ ही रुद्र 70 एमएम रॉकेट और कम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से भी लैस है. 

ये भी पढ़ें :

* गणतंत्र के स्पेशल 26: स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर 'रुद्र' से डरती है दुनिया, भारतीय वायुसेना की है ताकत
* Video: दहकते फौलाद की बारिश करते हुए अचूक हमला करने वाला सेना का रुद्र हेलीकॉप्टर
* Gantantra ke Special 26 : दुनिया का सबसे आधुनिक और खतरनाक अटैक हेलीकॉप्टर है अपाचे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com