Indian Air Force Day: दिल्ली के बाहर पहली बार इस शहर में मनाया जाएगा वायुसेना दिवस

इस साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) 90 साल की हो जाएगी. चंडीगढ़ (Chandigarh) में यह परेड एयरबेस में सुबह होगी.फ्लाई पास्ट सुखना लेक में दोपहर करीब 2.30 बजे से 4.45 तक होगा.

Indian Air Force Day: दिल्ली के बाहर पहली बार इस शहर में मनाया जाएगा वायुसेना दिवस

चंडीगढ़:

हर साल 8 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में मनाया जाने वाला वायुसेना दिवस इस बार दिल्ली के बाहर मनाया जाएगा. इस बार दिल्ली से हटकर यह चंडीगढ़ में मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख समेत हजारों लोग शामिल होंगे. वायुसेना ने कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं. यहां पर वायुसेना दिवस परेड में फ्लाई पास्ट होगा.आपको बता दें कि वायुसेना दिवस पहले पालम में मनाया होता था, लेकिन जगह कमी के चलते बाद में हिंडन में मनाया जाने लगा था. इस साल यह कार्यक्रम चंड़ीगढ़ में आयोजित होगा. 

आठ अक्टूबर को 90 साल की हो जाएगी वायुसेना 
इस साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना 90 साल की हो जाएगी. चंडीगढ़ में यह परेड एयरबेस में सुबह होगी.फ्लाई पास्ट सुखना लेक में दोपहर करीब 2.30 बजे से 4.45  तक  होगा. 

ये लड़ाकू विमान दिखाएंगे करतब 
रफाल, सुखोई, तेजस, मिग-29 , हॉक,  जगुवार  मिराज , सारंग, चिनूक, अपाचे , सी 130 , अवाक्स, जैसे एयरक्राफ्ट फ्लाई करेंगे.इस कार्यक्रम में कुल 74 एयरक्राफ्ट फ्लाई करेंगे. इसमें लड़ाकू विमान 44 , ट्रांसपोर्ट 7, हेलीकॉप्टर 20 हैं.

ये भी पढ़ें :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: गृहमंत्री के दौरे को लेकर जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट