
कुछ दिन पहले ही जापान को पछाड़कर भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. नीति आयोग के सदस्य डॉ. अरविंद विरमानी ने NDTV से कहा कि अब भारत 2027 या 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है.

अरविंद विरमानी ने NDTV से बातचीत में कहा कि भारत 2027 या 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है. मेरा आकलन है कि भारत 2027 के अंत तक या 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. अगर भारतीय अर्थव्यवस्था अगले 25 साल तक 6% से 6.5% फ़ीसदी की आर्थिक विकास दर से आगे बढ़ती है तो 2050 तक भारत चीन की अर्थव्यवस्था के बराबर तक पहुंच सकती है.

अरविंद विरमानी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित Bilateral Trade Agreement (BTA) भारतीय अर्थव्यवस्था के विस्तार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. टैरिफ के मसले पर अनिश्चित खत्म करना बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार और ट्रेड पर बुरा असर पड़ रहा है.

इससे पहले नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा था कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. सुब्रमण्यम ने हाल ही में आईएमएफ के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा था कि आज भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार जापान से बड़ा हो चुका है.

मौजूदा कीमतों पर भारत की जीडीपी वर्ष 2025 (वित्त वर्ष 2025-26) के लिए 4.187 लाख करोड़ डॉलर होने की उम्मीद है, जो जापान की संभावित जीडीपी 4.186 लाख करोड़ डॉलर से थोड़ा अधिक होगी. आईएमएफ ने कहा था कि भारत की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी होकर 2025 में 2,880 डॉलर हो जाएगी जबकि 2013-14 में यह 1,438 डॉलर थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं