विज्ञापन
This Article is From May 23, 2025

बांग्लादेश लगभग 2300 अवैध घुसपैठियों की नागरिकता सत्यापित करे: भारत का साफ मेसेज

भारत ने बांग्लादेश से अवैध प्रवासियों की राष्ट्रीयता सत्यापित करने का आग्रह किया ताकि उन्हें निर्वासित किया जा सके.

बांग्लादेश लगभग 2300 अवैध घुसपैठियों की नागरिकता सत्यापित करे: भारत का साफ मेसेज
भारत ने बांग्लादेश से अवैध प्रवासियों की राष्ट्रीयता सत्यापित करने का आग्रह किया (प्रतिकात्मक फोटो)
नयी दिल्ली:

भारत ने गुरुवार, 22 मई को कहा कि उसने बांग्लादेशी अधिकारियों से 2,300 से अधिक अवैध प्रवासियों की राष्ट्रीयता सत्यापित करने को कहा है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे पड़ोसी देश से आये हैं. भारत ने बांग्लादेश से अवैध प्रवासियों की राष्ट्रीयता सत्यापित करने का आग्रह किया ताकि उन्हें निर्वासित किया जा सके.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा,‘‘हमने बांग्लादेशी पक्ष से उनकी राष्ट्रीयता सत्यापित करने को कहा है. हमारे पास 2,369 लोगों की लंबित सूची है, जिन्हें निर्वासित किया जाना है.''

वह विभिन्न राज्यों में अधिकारियों द्वारा बांग्लादेश से अवैध प्रवासियों की पहचान करने से संबंधित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे.

रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘भारत में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों, चाहे वे बांग्लादेशी नागरिक हों या कोई अन्य नागरिक, उनके साथ कानून के अनुसार निपटा जाएगा. हमारे यहां बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक हैं, जिन्हें निर्वासित किया जाना है.'' प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ उनमें से कई ने वास्तव में अपनी कारावास की सजा पूरी कर ली है, और कई मामलों में, राष्ट्रीयता सत्यापन 2020 से लंबित है.''

अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ भारत का यह कदम दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में गंभीर तनाव की पृष्ठभूमि में आया है. पिछले साल अगस्त में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन के कारण पद से अब हटाई जा चुकीं प्रधान मंत्री शेख हसीना के ढाका से भागकर भारत में शरण लेने के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में भारी गिरावट आई है. मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार द्वारा उस देश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर हमलों को रोकने में विफल रहने के बाद संबंधों में नाटकीय रूप से गिरावट आई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com