विज्ञापन

भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्‍थायी प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए: : रूसी विदेश मंत्री लावरोव

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) ने कहा कि भारत, ब्राजील के साथ-साथ अफ्रीकी देशों को काफी समय पहले सुरक्षा परिषद में स्थायी प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए था.

भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्‍थायी प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए: : रूसी विदेश मंत्री लावरोव
सर्गेई लावरोव (फाइल फोटो)
मॉस्को:

रूस (Russia) के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) ने कहा कि रूस का मानना है कि भारत, ब्राजील और अफ्रीकी देशों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) में स्थायी प्रतिनिधित्व (Permanent Representation) मिलना चाहिए. रविवार को सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास' ने एक खबर में यह जानकारी दी.

‘तास' की खबर के अनुसार लावरोव ने एआईएफ ऑनलाइन को दिए साक्षात्कार में कहा, “भारत, ब्राजील के साथ-साथ अफ्रीकी देशों को काफी समय पहले सुरक्षा परिषद में स्थायी प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए था. इन देशों में दुनिया की बड़ी आबादी रहती है, जिसका प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है.”

सुधारों के लिए किए जा रहे प्रयासों में भारत सबसे आगे 

भारत सुरक्षा परिषद के स्थायी और अस्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाने समेत विभिन्न सुधारों के लिए वर्षों से किए जा रहे प्रयासों में सबसे आगे रहा है.

भारत का कहना है कि 1945 में स्थापित 15 देशों की सुरक्षा परिषद 21वीं सदी के उद्देश्यों के लिए उपयुक्त नहीं है और समकालीन भू-राजनीतिक वास्तविकताओं को प्रतिबिंबित नहीं करती. 

भारत का कहना है कि वह भी सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने का हकदार है. 

भारत का कई देशों ने किया था समर्थन 

पिछले महीने, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीअर स्टार्मर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सदस्यता के भारत के दावे का समर्थन किया था.

भारत पिछली बार 2021-22 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बना था. समकालीन वैश्विक वास्तविकता को प्रतिबिंबित करने के लिए स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाने की मांग बढ़ रही है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
ब्लिंकिट, स्विगी, जेप्टो क्या लागत से कम पर दे रहीं सामान? जानिए क्यों उठी जांच की मांग
भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्‍थायी प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए: : रूसी विदेश मंत्री लावरोव
दिल्ली NCR प्रदूषण की जकड़, 35 निगरानी केंद्रों ने बताया कितनी जहरीला होती जा रही हवा
Next Article
दिल्ली NCR प्रदूषण की जकड़, 35 निगरानी केंद्रों ने बताया कितनी जहरीला होती जा रही हवा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com