विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2021

देशभर में Omicron के कुल 653 केस, एक दिन में करीब 12% बढ़े मामले

India Omicron Cases: ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 167 मामले जबकि दिल्ली में 165 केस रिपोर्ट हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुल मामलों में 186 मरीज संक्रमण से उभर चुके हैं यानी ठीक हो चुके हैं. 

Omicron Cases: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देशभर में अब तक ओमिक्रॉन के 653 मामले सामने आ चुके हैं. सोमवार को यह आंकड़ा 578 पर था. पिछले 24 घंटे में 75 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ओमिक्रॉन से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र और दिल्ली हैं. महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 167 मामले जबकि दिल्ली में 165 केस रिपोर्ट हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कुल मामलों में 186 मरीज संक्रमण से उभर चुके हैं यानी ठीक हो चुके हैं. 

देश के 21 राज्यों में ओमिक्रॉन फैल चुका है. ओमिक्रॉन के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा 167 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, दूसरे नंबर पर 165 मामलों के साथ दिल्ली है. वहीं, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49, राजस्थान में 46, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 मामले दर्ज किए गए हैं.

1cgnodf

Photo Credit: देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले

इसके अलावा, मध्य प्रदेश में कुल 9, ओडिशा में 8, आंध्र प्रदेश में 6, पश्चिम बंगाल में 6, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कस्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2, गोवा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और मणिपुर में 1 मामला दर्ज किया गया है.

READ ALSO: Omicron: कोरोना के मामलों में उछाल से उड़ानों पर लगा ग्रहण, दुनियाभर में 11,500 फ्लाइट्स रद्द

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा नए केस
भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 6,358 नए केस दर्ज किए गए हैं. ये मामले सोमवार की तुलना में 2.6 फीसदी कम हैं. एक्टिव मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा अभी 75,456 है. वहीं, 6,450 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुए हैं. कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 3,42,43,945 हो गई. एक दिन में 293 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com