
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मेक इन इंडिया' अब देश का सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है- पीएम नरेंद्र मोदी
पिछले साल एफडीआई का प्रवाह अब तक का सर्वाधिक रहा है.
हमें युवाओं के लिए अवसर पैदा करने को यह करना होगा- पीएम मोदी
मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि 'मेक इन इंडिया' अब देश का सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है. उन्होंने कहा कि पिछले दो वित्त वर्षों में एफडीआई का प्रवाह इससे पिछले दो वित्त वर्षों से 66 प्रतिशत अधिक रहा है. पिछले साल एफडीआई का प्रवाह अब तक का सर्वाधिक रहा है.
उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में जिन देशों से और जिन क्षेत्रों में एफडीआई आया है, उसका विविधीकरण हुआ है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ''कारोबार के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना और निवेश आकषिर्त करना मेरी शीर्ष प्राथमिकताओं में है. हमें युवाओं के लिए अवसर पैदा करने को यह करना होगा''.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, एफडीआई, वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन 2017, मेक इन इंडिया, PM Narendra Modi, Direct Foreign Investment, FDI, Vibrant Gujarat Summit 2017