India Coronavirus Cases: कोरोनावायरस के लिहाज से सितंबर महीना भारत के लिए बहुत सितम भरा रहा. सितंबर में अब तक के सबसे ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, मौतें भी सबसे ज्यादा इसी महीने में हुई हैं. कोरोना के मामले में देश की स्थिति सितंबर में बद से बदतर ही हुई है. हम एक बार सितंबर पर कोरोना के आंकड़ों के लिहाज से नजर डाल रहे हैं.
संक्रमण
देश में अब तक कुल 61,45,291 कोरोना मामले हैं, जिसमें से अकेले सितंबर में 25,24,046 नए मामले सामने आए हैं. यानी संक्रमण के मामलों में 69.70% की बढ़ोतरी हुई है. सितंबर महीने में औसतन रोज़ाना 87,036 संक्रमण मामले सामने आए. पूरे महीने पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमण मामले भारत में सामने आए. इसी महीने में भारत संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद दूसरा सबसे ज़्यादा संक्रमित देश बना. इसी महीने भारत एक दिन में 97,894 नए मामले रिपोर्ट करने वाला पहला देश बना, तो एक दिन इस महीने के सबसे कम मामले 69,921 रहे.
यह भी पढ़ें: Unlock 5 में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद? जल्द जारी होंगे नियम, अनलॉक का चौथा चरण बुधवार से हो रहा खत्म
मौत
देश में कोरोना से अबतक कुल 96318 मौतें हो चुकी हैं उसमें से 31,849 अकेले सितंबर में हुई. सितंबर महीने में मौत का आंकड़ा 49.40% बढ़ा. इस महीने में केवल दो दिन 1,000 से कम मौत हुई बाकी 27 दिन रोज़ाना एक हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई. औसतन 1098 मौत रोज़ाना हुई.
टेस्ट
देश में अब तक 7,31,10,041 टेस्ट हुए जिसमें से 3,07,33,667 अकेले सितंबर में हुए. यानी सितंबर महीने में टेस्ट्स में 72.64% की बढ़ोतरी हुई. सितंबर महीने में औसत रोज़ाना 10,59,782 टेस्ट हुए. इस महीने एक दिन में भारत मे सबसे ज़्यादा टेस्ट का रिकॉर्ड बना और 14,92,409 टेस्ट हुए.
ठीक हुए मरीज़
देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 51,01,397 है जिसमें से 23,26,596 सितंबर में ही ठीक हुए. सितंबर महीने में ठीक होने वालों की संख्या में 83.84% की बढ़ोतरी हुई है. सितंबर महीने में रोज़ाना औसत 80,227 मरीज़ ठीक हुए हैं.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद पढ़ाई नहीं करने वालों की संख्या बढ़ी, स्कूल-कॉलेज छोड़ने को मजबूर हैं छात्र
एक्टिव मामले
देश में इस समय कोरोना के 9,47,576 मामले हैं, जिसमें से 1,65,601 मामले सितंबर में जुड़े. इस महीने में एक्टिव मामलों में 21.17% की बढ़ोतरी हुई. महीने की शुरुआत में एक्टिव मामले जहां कुल मामलों के 21.29% थे वहीं आखिरी में 15.41% पर आ गए.
पॉजिटिविटी रेट
इस महीने औसत पॉजिटिविटी रेट 8.42 रहा. एक दिन 12.6% के ऊपर स्तर पर भी रहा, तो एक दिन 5.76% के निचले स्तर पर भी आया.
(नोट: ये डेटा सितंबर के 30 में से 29 दिनों के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों पर आधारित है)
Video: शायद सालों तक होता रहेगा कोरोना का प्रसार - रविंद्र गुप्ता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं