विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2021

कोरोना के आंकड़ों जितनी ही खतरनाक है संक्रमण की रफ्तार, आखिरी 10 लाख केस सिर्फ 6 दिन में

india Covid-19 Cases : आज के आंकड़े जितने डराने वाले हैं, उससे कहीं ज्यादा डराने वाली है संक्रमण के बढ़ने की रफ्तार. देश में जो आखिरी 10 लाख नए केस हैं, वो महज छह दिनों में सामने आए हैं. यानी बीते छह दिनों में देश में कोरोना के 10 लाख नए मरीज मिले हैं.

कोरोना के आंकड़ों जितनी ही खतरनाक है संक्रमण की रफ्तार, आखिरी 10 लाख केस सिर्फ 6 दिन में
India Covid-19 Cases : भारत में 6 दिनों में आए 10 लाख केस.
नई दिल्ली:

Coronavirus Updates : देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है. गुरुवार यानी 15 अप्रैल को देश में पहली बार कोविड के नए मामले दो लाख के पार पहुंच गए हैं. यानी कि देश में पहली बार एक दिन में कोविड के दो लाख से ज्यादा मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में देश में 2,00,739 नए कोरोनावायरस मरीज मिले हैं, जिसके साथ देश में कुल कोविड केसों की तादाद 1,40,74,564 हो गई है.

इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,038 मरीज़ों मौत भी हुई है, जिससे कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,73,123 हो चुकी है. 

लेकिन आज के आंकड़े जितने डराने वाले हैं, उससे कहीं ज्यादा डराने वाली है संक्रमण के बढ़ने की रफ्तार. देश में जो आखिरी 10 लाख नए केस हैं, वो महज छह दिनों में सामने आए हैं. यानी बीते छह दिनों में देश में कोरोना के 10 लाख नए मरीज मिले हैं. यहां यह बता दें कि कोरोना के प्रसार के साथ पिछले साल पहले 10 लाख केस सामने आने में 169 दिन लगा था, सोचिए. लेकिन आज की तारीख में 10 लाख केस छह दिन में ही दर्ज हो जा रहे हैं. आप प्रति 10 लाख केस बढ़ने की अवधि पर नीचे टेबल में आंकड़े देख सकते हैं. 

भारत में कोरोना की स्थिति फरवरी में काफी हद तक काबू में आ गई थी. उस दौरान देश में एक दिन में आने वाले मामलों की संख्या 15,000 के आसपास रह रही थी, लेकिन डेढ़ से दो महीन के भीतर संक्रमण की दूसरी लहर ने देश को बुरी तरह से अपने चपेट में ले लिया है.

फिलहाल भारत दुनिया भर में कोरोना के मामलों में दूसरे नंबर पर है. सबसे ज्यादा संक्रमण के मामलों के साथ यूनाइटेड स्टेट्स पहले नंबर पर है. तीसरे नंबर पर ब्राजील है.

COVID-19 केस 14 मिलियन पार, आखिरी 10 लाख केस सिर्फ 6 दिन में
COVID-19, यानी कोरोनावायरस से फैलने वाली महामारी का प्रकोप पिछले एक साल से भी अधिक समय से दुनियाभर में आतंक मचाए हुए है... हिन्दुस्तान में इस रोग की चपेट में आने वालों की तादाद पहली बार 10 लाख, यानी 10,00,000 तक पहुंचने में 169 दिन का समय लगा था, लेकिन उसके बाद गति बढ़ती चली गई, और एक वक्त ऐसा आया, जब देश में 10 लाख मामले सिर्फ 11 दिन में जुड़ गए... फिर कोरोनावायरस के नए मामलों की तादाद पहले की तुलना में कुछ कम हुई, और प्रति 10 लाख केस की रफ्तार 65 दिन हो गई, लेकिन यह अब फिर तेज़ी पकड़ती दिख रही है, और अब एक करोड़ 30 लाख केस से एक करोड़ 40 लाख केस तक पहुंचने में सिर्फ छह दिन का समय लगा है, और भारत में कुल एक करोड़ 40 लाख पुष्ट कोविड-19 मामले सामने आने में कुल 441 दिन लगे हैं...
तिथिकुल मामलेसमय लगा
17 जुलाई10,03,832169 दिन
7 अगस्त20,27,07421 दिन
23 अगस्त30,44,94016 दिन
5 सितंबर40,23,17913 दिन
16 सितंबर50,20,35911 दिन
28 सितंबर60,74,70212 दिन
11 अक्टूबर70,53,80613 दिन
29 अक्टूबर80,40,20318 दिन
20 नवंबर90,04,36522 दिन
19 दिसंबर1,00,04,59929 दिन
22 फरवरी1,10,05,85065 दिन
29 मार्च1,20,39,64435 दिन
9 अप्रैल1,30,60,54211 दिन
15 अप्रैल1,40,74,5646 दिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: