विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2022

भारत का दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकॉनमी बनना कोई साधारण उपलब्धि नहीं : सूरत में बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने सूरत में आयोजित एक चिकित्सा शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'हमें इस उत्साह को बनाए रखने की जरूरत है.'

भारत का दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकॉनमी बनना कोई साधारण उपलब्धि नहीं : सूरत में बोले PM मोदी
सूरत:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और यह कोई साधारण उपलब्धि नहीं है. मोदी ने गुजरात में सूरत के ओलपाड इलाके में आयोजित एक चिकित्सा शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ''हमें इस उत्साह को बनाए रखने की जरूरत है.'' इस मौके पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी भी मौजूद थे.

प्रधानमंत्री ने कहा, ''हाल ही में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. इस उपलब्धि ने हमें वर्तमान अमृत काल में और अधिक मेहनत करने तथा बड़े लक्ष्यों को हासिल करने का भरोसा दिया है. यह उपलब्धि सामान्य नहीं है. हर भारतीय इस पर गर्व महसूस कर रहा है. हमें इस उत्साह को बनाए रखने की जरूरत है.''

महंगाई को संभालने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने RBI को दी यह सलाह

मोदी ने केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा, 'पिछले आठ वर्षों के दौरान सरकार द्वारा गरीबों के लिए तीन करोड़ घर बनाए गए हैं. इनमें से लगभग 10 लाख घर गुजरात में बनाए गए हैं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com