विज्ञापन

जहर उगल रहे पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का X अकाउंट भारत में बैन

भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के आधिकारिक एक्स अकाउंट को भारत में बैन कर दिया है.

जहर उगल रहे पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का X अकाउंट भारत में बैन
पहलगाम हमले के बाद से जहर उगल रहे थे पाक रक्षा मंत्री
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. भारत को परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाक रक्षा मंत्री की बोलती को भारत में बंद कर दिया गया है. कहने का मतलब ये है कि भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के आधिकारिक एक्स अकाउंट को भारत में बैन कर दिया है. यह कदम 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच उठाया गया है, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

जब पाक रक्षा मंत्री ने दी परमाणु हमले की धमकी

इससे पहले पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने धमकी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान पूरी तरह सतर्क है और वह अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब "हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा होगा." मालूम हो कि इससे पहले पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की जांच में चीन और रूस को शामिल किए जाने की मांग की थी. यही नहीं इससे पहले भी कई बार पाक के रक्षा मंत्री भारत के खिलाफ नफरती बयान दे चुके हैं.

  1. भारत सरकार का एक्शन: पहलगाम हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.
  2. पाक के नफरती चैनल पर बैन: इस बीच, भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई करते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया है.
  3. फैला रहे थे भ्रामक जानकारी: ये चैनल जम्मू-कश्मीर में दुखद पहलगाम आतंकी पर भारत, सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, संवेदनशील सामग्री, गलत और भ्रामक कथन प्रसारित कर रहे थे.
  4. भारत ने रोका पाकिस्तान का पानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक में भारत ने सिंधु जल समझौते को रोका
  5. पाकिस्तानी वीजा रद्द: पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क के तहत जारी किए गए सभी वीजा छूट रद्द

किन पाक यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई

भारत ने पाकिस्तान के डॉन न्यूज (19.6 लाख सब्सक्राइबर), इरशाद भट्टी (8.27 लाख सब्सक्राइबर), समा टीवी (1.27 करोड़ सब्सक्राइबर), एआरवाई न्यूज (1.46 करोड़ सब्सक्राइबर), बोल न्यूज (78.5 लाख सब्सक्राइबर), रफ्तार (8.04 लाख सब्सक्राइबर), द पाकिस्तान रेफरेंस (2.88 लाख सब्सक्राइबर), जियो न्यूज (1.81 करोड़ सब्सक्राइबर), समा स्पोर्ट्स (73.5 हजार सब्सक्राइबर), जीएनएन (35.4 लाख सब्सक्राइबर), उजैर क्रिकेट (2.88 लाख सब्सक्राइबर), उमर चीमा एक्सक्लूसिव (1.25 लाख सब्सक्राइबर), अस्मा शिराजी (1.33 लाख सब्सक्राइबर), मुनीब फारूक (1.65 लाख सब्सक्राइबर), सुनो न्यूज एचडी (13.6 लाख सब्सक्राइबर) और राजी नामा (2.70 लाख सब्सक्राइबर) पर प्रतिबंध लगाया है.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने शेयर की PM मोदी की 'गायब' तस्‍वीर, गुस्‍से से लाल BJP बोली- ये 'सिर तन से जुदा' वाली सोच

जब टीवी पर कबूली आतंक को पनाह देने वाली बात

‘स्काई न्यूज' पर हाल में एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था, ‘‘ठीक है, हम लगभग तीन दशकों से अमेरिका और ब्रिटेन सहित पश्चिम के लिए यह नापाक काम कर रहे हैं'' अपनी इस टिप्पणी में उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तान का इन आतंकवादी संगठनों को समर्थन तथा प्रशिक्षण देने और उनका वित्त पोषण करने का एक लंबा इतिहास रहा है. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी-वाघा सीमा चौकी को बंद करना शामिल है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि ये कदम पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के जवाब में उठाए गए हैं. जिसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.

ये भी पढ़ें : पहलगाम अटैक के बाद जम्मू-कश्मीर में कई पर्यटन स्थल बंद, अब इन खूबसूरत जगहों का नहीं कर सकेंगे दीदार

भारत ने पाक रक्षा मंत्री को यूएन में भी घेरा

भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने खुलेआम कबूल किया है कि उनके देश का आतंकवादी संगठनों का समर्थन और बढ़ावा देने का इतिहास रहा है, और यह कबूलनामा उजागर करता है कि पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला एक ‘‘दुष्ट देश'' है और क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि राजदूत योजना पटेल ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधक कार्यालय के ‘विक्टिम्स ऑफ टेररिज्म एसोसिएशन नेटवर्क' (वोटन) के डिजिटल सह प्रत्यक्ष (हाइब्रिड) उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित किया और पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले का संदर्भ दिए जाने पर अपने ‘जवाब देने के अधिकार' का इस्तेमाल करते हुए इसका जोरदार तरीके से उत्तर दिया.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: