भारत ने पाकिस्तान से कायराना पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारत ने 7 मई की तड़के सुबह पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक (India air strike on Pakistan) किया. इस ऑपरेशन को तीनों सेनाओं, यानी आर्मी, नेवी और एयरफोर्स ने मिलकर अंजाम दिया है और इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है. भारतीय सेना ने साफ किया है कि इस हमले के दौरान किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया है. आपके मन में यह सवाल आ सकता है कि भारत के मिसाइल पाकिस्तान में कितने अंदर तक घुसे हैं, वो 9 ठिकाने कहां कहां है. चलिए आपको मैप के जरिए बताते हैं.

- बहावलपुर- 100 किलोमीटर अंदर
 - मुरीदके- 30 किलोमीटर अंदर
 - गुलपुर- 35 किलोमीटर अंदर
 - सवाई कैंप- 30 किलोमीटर अंदर
 - बिलाल कैंप- दूरी निर्दिष्ट नहीं है
 - कोटली कैंप- 15 किलोमीटर अंदर
 - बरनाला कैंप- 10 किलोमीटर अंदर
 - सरजल कैंप- 8 किलोमीटर अंदर
 - महमूना कैंप- 15 किलोमीटर अंदर
 
भारत ने कैसे चुना टारगेट?
सूत्रों के अनुसार हमलों में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की तीनों सेनाओं की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया है. इसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे. पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमलों के लिए कौन सा टारगेट चुनना है, यह जानकारी खुफिया एजेंसियों द्वारा मुहैया कराए गए थे. हमले भारतीय धरती से ही किए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं