VIDEO: आजादी की वर्षगांठ पर जश्‍न, श्रीनगर के लाल चौक पर 'वंदे मातरम्' का उद्घोष कर लोगों ने लहराया तिरंगा

देश की राजधानी दिल्‍ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्र को संबोधित किया.

VIDEO: आजादी की वर्षगांठ पर जश्‍न, श्रीनगर के लाल चौक पर 'वंदे मातरम्' का उद्घोष कर लोगों ने लहराया तिरंगा

श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा लहराते हुए युवा

नई दिल्‍ली :

आजादी के अमृत महोत्‍सव पर पूरे देश में आज जश्‍न का माहौल रहा. देश की राजधानी दिल्‍ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्र को संबोधित किया. देश के राज्‍यों की राजधानियों में भी स्‍वतंत्रता दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया और कई अहम घोषणाओं का ऐलान किया गया. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने आज मिशन 'अमृतरोहण' के रूप में एक साथ 75 चोटियों पर चढ़ाई की है और एक विशिष्ट रिकॉर्ड के रूप में उन 75 चोटियों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है. स्‍वाधीनता दिवस के इस आयोजन को खास बनाते हुए इस वर्ष, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सांस्कृतिक, प्राकृतिक और धार्मिक विरासत को दर्शाने वाली इमारतों और लाल किले की दीवारों को प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों के पोस्टर से सजाया गया.

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में पहली बार सरकार ने लोगों को अपने घरों में झंडा फहराने की भी अनुमति दी है. "हर घर तिरंगा" अभियान के लिए ध्वज कानूनों को भी बदला गया है. स्‍वतंत्रता दिवस पर कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक, हर तरफ देशभक्ति की भावना नजर आई. कश्‍मीर के श्रीनगर शहर के ऐतिहासिक लाल चौक पर लोगों के एक समूह ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज लहराते हुए 'वंदे मातरम्' का उद्घोष किया. पूरा माहौल देशभक्ति की भावना से भरा था. देश के अलग-अलग राज्‍यों में भी मुख्‍यमंत्रियों ने राष्‍ट्र ध्‍वज फहराया और परेड की सलामी ली. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्‍ली में नेशनल वार म्‍यूजियम पहुंचकर देश के शहीदों को श्रद्धासुमान अर्पित किए. इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर रवि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी मौजूद थे.

* भ्रष्टाचार और परिवारवाद भारत की 2 बड़ी चुनौतियां"; लाल किले से बोले PM मोदी: 10 बातें
* रिलायंस हॉस्पिटल में कॉल कर अंबानी परिवार को दी धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
* आरजेडी के इशारे पर चलेंगे नीतीश, भविष्य में उनसे गठबंधन का नहीं सोचेगी बीजेपी : आरके सिंह

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में भ्रष्टाचारियों के प्रति उदारता बरतना सही नहीं : पीएम मोदी