दिल्ली में ट्रैफिक की शक्लो सूरत बदलने वाली और लोगों की यात्रा को सुगम बनाने वाली दिल्ली मेट्रो को 20 साल हो गए हैं. 2002 में दिसंबर के महीने में यह मेट्रो लॉन्च हुई थी. NDTV पर दिल्ली मेट्रो की रिपोर्टिंग हुई थी. बच्चों को स्कूल जाना हो या लोगों को ऑफिस या कहीं घूमने निकलना हो, हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है दिल्ली मेट्रो.
तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने 24 दिसंबर 2002 को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के सबसे पहले कॉरिडोर का उद्घाटन किया था, जिससे दिल्ली का एक बड़ा सपना पूरा हुआ. सफर के दौरान मेट्रो में होने वाली अनाउंसमेंट के जरिए जो निर्देश यात्रियों को दिए जाते हैं आखिर वह आवाज किसकी है? ज्यादातर लोगों का मानना है कि मेट्रो में होने वाली अनाउंसमेंट के पीछे कंप्यूटर वॉइस है. लेकिन इसके पीछे कोई कंप्यूटर वॉइस नहीं बल्कि दो बेहतरीन आवाजें हैं. जिसमें पुरुष की एक आवाज शम्मी नारंग की है और दूसरी महिला की आवाज रिनी साइमन खन्ना की है. NDTV ने रिनी साइमन खन्ना से बात की.
रिनी साइमन खन्ना ने कहा, "यादगार तो बनेगा ये तो पता ही था. दिल्ली की धड़कन है दिल्ली मेट्रो. दिल्ली मेट्रो में अपनी अवाज देकर मैं बहुत खुश हूं. दिल्ली मेट्रो एसोशिएन बहुत अच्छा और मुझे इसपर गर्व है. यह मेट्रो बहुत ही बिजी मेट्रो में से एक है. दिल्ली मेट्रो सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का एक बहुत बड़ा हिस्सा है. यह आमलोगों के यात्रा के लिए बहुत बड़ा साधन है. साथ ही दिल्ली के लोगों के लिए लाइफ लाइन है."
रिनी साइमन खन्ना ने कहा, "दिल्ली का मट्रो विश्व स्तर पर बड़ा और अच्छा सुविधा प्रदान करने वाला सार्वजनिक परिवहन है. दिल्ली के मेट्रो में समय का मैनेजमेंट बहुत अच्छे तरीका से किया जाता है. मेट्रों में महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था होती है. साथ ही स्टेशन काफी साफ-सुथरा होता है. दिल्ली मेट्रो की सफाई के लिए आम लोगों को भी क्रेडिट दिया जाता है, क्योंकि भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी मेट्रो को साफ रखने में आम लोगों ने काफी सहयोग किया है."
बता दें कि रिनी मेट्रो में अंग्रेजी और हिंदी में साफ उच्चारण के साथ सारे निर्देश देती हैं. वो लोगों से मेट्रो की ओर से जारी निर्देश के बारे में जानकारी देते हैं. साथ रिनी लोगों से मेट्रो को साफ रखने के लिए लोगों से अपील करती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं