विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

पीएम के गोद लिए गांव जयापुर में अब खुले में शौच करने पर 500 रुपये जुर्माना

पीएम के गोद लिए गांव जयापुर में अब खुले में शौच करने पर 500 रुपये जुर्माना
जयापुर गांव में बने शौचालय (फाइल फोटो)
वाराणसी: प्रधानमंत्री की ओर से गोद लिए गए उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जयापुर गांव में मंगलवार 26 जनवरी से खुले में शौच करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यही नहीं ऐसा करने पर 500 रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा।

गांव की पंचायत ने स्वच्छता बरकरार रखने के लिए ये फ़ैसला लिया है। वाराणसी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले जयापुर गांव ने पीएम मोदी के गोद लिए जाने के बाद से काफी तरक्की की है।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पंचायत की ओर से गांव के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई और खुले में शौच पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया।

गांव के प्रधान श्रीनारायण पटेल ने पंचायत भवन पर गोष्ठी करके गांव वालों को स्वच्छ्ता के प्रति जागरुक करने के साथ ही स्वच्छ्ता की शपथ भी दिलाई। स्वच्छ्ता के संदेश के साथ ही गांव के प्रत्येक घर में शौचालय भी बनाए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com