
कांग्रेस (Congress) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में निर्णायक बढ़त हासिल करने के बाद शनिवार को कहा कि राज्य में उसकी जीत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की हार हुई है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने चुनाव अभियान को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर जनमत संग्रह के रूप में तब्दील कर दिया था, लेकिन उसके इस प्रयास को जनता ने ठुकरा दिया.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक में यह तय हो गया है कि कांग्रेस की जीत और प्रधानमंत्री की हार हुई है. भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार को प्रधानमंत्री पर जनमत संग्रह का रूप दे दिया था और राज्य को उनका ‘आशीर्वाद' मिलने पर केंद्रित कर दिया था. इसे जनता ने खारिज कर दिया है.'' उनका कहना था, ‘‘कांग्रेस पार्टी यह चुनाव लोगों की जीविका, खाद्य सुरक्षा, महंगाई, किसानों की समस्या, बिजली आपूर्ति, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर लड़ी थी.''रमेश ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने विभाजन पैदा करने और ध्रुवीकरण का प्रयास किया. कर्नाटक में वोट बेंगलुरु में एक ऐसे ‘इंजन' के लिए दिया गया है, जो सामाजिक सद्भाव के साथ आर्थिक विकास कर सके.''
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस शनिवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार 113 के जादुई आंकड़े को पार करते हुए राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती और दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एकमात्र गढ़ कर्नाटक में सेंध लगाने की राह पर दिख रही है.
यह भी पढ़ें :
- Bypoll Results LIVE: छानबे (मिर्ज़ापुर) सीट पर SP आगे, स्वार सीट से बीजेपी प्लस को बढ़त
- रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था शख्स, तभी आ गई फूल स्पीड में ट्रेन, तभी बाइक सवार गिर गया और...
- चक्रवात 'मोखा' तेजी से बढ़ रहा, IMD साइंटिस्ट ने NDTV को बताया भारत पर पड़ेगा क्या असर
Video : कर्नाटक चुनाव परिणाम : 130 सीटों पर कांग्रेस ने बनाई बढ़त, पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की स्थिति में पार्टी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं