शहर में बकरीद के मौके पर शरारती तत्वों द्वारा एक धार्मिक स्थल पर कुछ आपत्तिजनक सामान फेंके जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ अनिरुद्ध पंकज ने सोमवार को कहा कि रविवार की रात कुछ शरारती तत्वों ने कोहडापीर में एक धार्मिक स्थल पर कुछ आपत्तिजनक सामन फेंककर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. लेकिन वे नाकाम रहे.
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना का पता चलने पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. उन्होंने कहा कि वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ अधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस ने कहा कि जब धार्मिक स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो उसमें आपत्तिजनक चीजें गिरती नजर आईं लेकिन उन्हें फेंकते कोई नजर नहीं आया.
धार्मिक स्थल के प्रधान हरवंत पाल सिंह बेदी ने थाना कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि शहर के संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल के कर्मी गश्त कर रहे हैं. इस बीच. घटना के विरोध में एक समुदाय विशेष के दुकानदारों ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद रखीं.
ये भी पढ़ें-
- मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गयाः गोवा के बर्खास्त नेता प्रतिपक्ष
- शिवसेना के 16 सांसदों ने द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने की मांग की, उद्धव ठाकरे 2 दिन में लेंगे फैसला
- AAP सांसद राघव चड्ढा बनाए गए पंजाब सरकार सलाहकार समिति के अध्यक्ष, विपक्ष ने सीएम मान पर साधा निशाना
Video : द्रौपदी मुर्मू के समर्थन पर एक-दो दिन में फैसला लेंगे उद्धव ठाकरे
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं