विज्ञापन
Story ProgressBack

UP में ढाबे के छप्पर में चल रहा था कैंसर के मरीज का इलाज, तस्वीरें सन्न कर देंगी

छप्पर के नीचे चल रहे इस अस्पताल को छापेमारी कर सीज कर दिया गया है. इस अस्पताल में कैंसर मरीज का इलाज किया जा रहा था.

Read Time: 2 mins
UP में ढाबे के छप्पर में चल रहा था कैंसर के मरीज का इलाज, तस्वीरें सन्न कर देंगी
छप्पर के नीचे चल रहा था मरीज का इलाज
हरदोई:

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक ढ़ाबे पर टीन शेड में एक अवैध अस्पताल चल रहा था. हैरानी वाली बात ये है कि इसी जगह पर तपती दोपहरी में छप्पर के नीचे ही कैंसर मरीज का इलाज किया जा रहा था. एडिशनल सीएमओ ने छापा मारकर इस अवैध अस्पताल को सीज कर दिया है. एसीएमओ ने कहा कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. ये मामला लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कछौना कस्बे के पास कटियामऊ गांव के बाहर मुख्य मार्ग के किनारे का है.

Latest and Breaking News on NDTV

कैंसर मरीज का इलाज कर रहा था छप्पर में बना अस्पताल

इसी जगह पर सड़क फौजी ढाबा है और इसी ढाबे के ठीक बगल में पीछे की ओर एक अस्पताल भी है. इसका नाम फौजी हॉस्पिटल है. इस हॉस्पिटल को टीन शेड के नीचे बनाया गया है और बाहर छप्पर के नीचे एक मरीज का इलाज किया जा रहा था जो कि कैंसर का मरीज था. यहां जनपद उन्नाव की रहने वाली पूनम का इलाज किया जा रहा था. पूनम के पति सतान ने बताया कि कैंसर के नाम से 30 हजार रुपये प्रतिमाह लिया जा रहा था और दवा के पैसे अलग से लिए जा रहे थे. नोडल अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर किसलय वाजपेई के साथ छप्पर के अस्पताल में छापा डाला.

Latest and Breaking News on NDTV

छापेमारी के बाद अस्पताल सीज, अब आगे की कार्रवाई जारी

जब यहां पर छापेमारी की गई तो यहां पर एक मरीज मौजूद था. जिससे पूछताछ की गई. उसके बाद अस्पताल को न सिर्फ सीज कर दिया बल्कि मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना एंबुलेंस से भिजवाया. इस दौरान अस्पताल संचालक मौके से भाग निकला. मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहताश कुमार ने बताया कि पूरे मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जिस नोडल अधिकारी के द्वारा इसका रजिस्ट्रेशन किया गया था उससे भी जवाब तलब किया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
राज्यसभा में सदन के नेता बनाए गए जेपी नड्डा, पीयूष गोयल की ली जगह
UP में ढाबे के छप्पर में चल रहा था कैंसर के मरीज का इलाज, तस्वीरें सन्न कर देंगी
उत्तर प्रदेश : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया प्राणायाम आसन
Next Article
उत्तर प्रदेश : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया प्राणायाम आसन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;