आईआईटी धनबाद के ब्वॉयज होस्टल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में होस्टल के लड़के दिवाली सेलिब्रेशन को नया ट्विस्ट देते हुए पटाखों की मदद से कूड़ेदान को हवा में उड़ाते हुए नजर आए. वीडियो में स्टूडेंट्स का एक समूह होस्टल ग्राउंड में एकत्रित होता है और एक रॉकेट को आग लगाकर उस पर कूड़ेदान रख देता है.
इसके बाद सभी आगे क्या होता है, यह देखने के लिए खड़े हो जाते हैं. कुछ ही देर में रॉकेट के कारण डस्टबिन हवा में उड़ता हुआ नजर आता है और बहुत तेज ब्लास्टट होता है. इसके बाद सभी छात्र खुश दिखते हैं और चियर करते हुए नजर आते हैं.
एक यूजर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और वीडियो को अब तक कई मिलियन व्यू मिल चुके हैं और यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर कई लोग इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ड्रम उड़ाना यहां का कल्चर बन गया है, पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था". वहीं अन्य ने लिखा, "होस्टल ब्वॉयज की चीजें". तीसरे ने लिखा, "वेल्कम टू ब्वॉयज होस्टल".
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं