विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2016

सेंसर बोर्ड ने अगर 'उड़ता पंजाब' लीक कराई तो यह उन्‍हें शोभा नहीं देता : आमिर

सेंसर बोर्ड ने अगर 'उड़ता पंजाब' लीक कराई तो यह उन्‍हें शोभा नहीं देता : आमिर
आमिर खान की फाइल फोटो
लुधियाना: फिल्म अभिनेता आमिर खान ने गुरुवार को कहा कि अगर 'उड़ता पंजाब' को इसके रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने ऑनलाइन लीक किया है तो यह उचित नहीं है। इससे पहले फिल्म प्रेमियों से सिनेमाघरों में फिल्म देखने का अनुरोध करते हुए ट्वीट कर चुके आमिर ने कहा कि पायरेसी एक मुद्दा है, जिससे फिल्म उद्योग लंबे समय से लड़ रहा है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह सीबीएफसी की कॉपी है। लेकिन अगर यह सेंसर बोर्ड वाली कॉपी है तो सीबीएफसी के लिए यह शर्म की बात है। यह उन्हें शोभा नहीं देता। पायरेसी एक ऐसा मुद्दा है जिससे हम सब बहुत लंबे समय से लड़ रहे हैं।' कल यह फिल्म कई टोरेंट वेबसाइट पर लीक हो गई जिसके ऊपर बाएं कोने पर 'फॉर सेंसर' लिखा होने से इसमें सीबीएफसी की कथित मिलीभगत की अटकलें तेज हो गईं।

आमिर ने फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड के साथ विवाद में भी 'उड़ता पंजाब' की टीम को समर्थन दिया है। 51 वर्षीय आमिर आने वाली फिल्म 'दंगल' में कुश्ती कोच महावीर फोगट के युवा किरदार की शूटिंग के लिए पांच महीने बाद लुधियाना के लीलपिंड लौटे हैं। आमिर ने कहा कि वह शूटिंग में व्यस्त रहने की वजह से यहीं 'उड़ता पंजाब' देखेंगे।

उन्होंने कहा, 'मैं फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हूं और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहा हूं। बंबई उच्च न्यायालय ने अच्छा फैसला दिया है। मैं इसे यहीं देखूंगा क्योंकि मैं अभी शूटिंग कर रहा हूं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, उड़ता पंजाब, सेंसर बोर्ड, पायरेसी, Amir Khan, Udta Punjab, Censor Board, Film Piracy, Cbfc
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com