विज्ञापन

टॉक्सिक के टीजर में दिखाए बोल्ड सीन पर लटकी तलवार, सेंसर बोर्ड के पास पहुंची शिकायत विवादित सीन हटाए जाएं

यश की टॉक्सिक का टीजर हाल में रिलीज किया गया. फिल्म को लेकर एक बज तो क्रिएट हुआ लेकिन साथ ही साथ कुछ लोग इससे नाराज भी नजर आए.

टॉक्सिक के टीजर में दिखाए बोल्ड सीन पर लटकी तलवार, सेंसर बोर्ड के पास पहुंची शिकायत विवादित सीन हटाए जाएं
मुश्किल में टॉक्सिक का टीजर!
Social Media
नई दिल्ली:

साउथ स्टार यश की आने वाली फिल्म टॉक्सिक:ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स के पहले टीजर के रिलीज के कुछ दिनों बाद ही कानूनी विवाद में फंस गई है. सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के चेयरपर्सन प्रसून जोशी को शिकायत भेजी है, जिसमें टीजर में मौजूद कुछ सीन को बहुत अश्लील और नैतिक रूप से आपत्तिजनक बताया गया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि टीजर में दिखाए गए सीन अश्लीलता से भरे हैं और ये सोशल मीडिया पर बिना किसी रोक-टोक के खुलेआम शेयर किए जा रहे हैं. इससे आम जनता, खासकर नाबालिग और युवा वर्ग, ऐसे कंटेंट के संपर्क में आ रहा है जो कानूनी और सामाजिक दृष्टि से नुकसानदेह है.

टॉक्सिक के टीजर से हटाए जाएंगे आपत्तिजनक सीन?

उन्होंने आगे कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी संवैधानिक अधिकार है, लेकिन अश्लीलता और यौन सामग्री इससे बच नहीं सकती. सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया कि ऐसे कंटेंट को संवैधानिक सुरक्षा नहीं मिलती. शिकायत में सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952, फिल्म सर्टिफिकेशन नियमों और सीबीएफसी दिशानिर्देशों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि फिल्मों, ट्रेलरों और प्रमोशनल कंटेंट को शालीनता, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी के मानकों पर खरा उतरना चाहिए.

कार्यकर्ता ने सीबीएफसी से मांग की है कि टीजर की तुरंत जांच हो, विवादित सीन हटाए जाएं, उसके डिस्ट्रिब्यूशन पर रोक लगाई जाए और निर्देशक, निर्माताओं और इससे जुड़े लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने इसे सार्वजनिक नैतिकता, बच्चों की सुरक्षा और कानून के शासन से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताते हुए तुरंत कार्रवाई की अपील की है.

टॉक्सिक मेकर्स ने अभी नहीं दिया जवाब

फिल्म के मेकर्स की तरफ से अभी तक इस शिकायत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. गीतु मोहनदास के निर्देशन और यश व गीतु मोहनदास की लिखी इस फिल्म में यश लीड रोल में हैं. उनके साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी, रुकमिणी वसंत और तारा सुतारिया नजर आएंगी. वेंकट के नारायण और यश के बैनर KVN प्रोडक्शंस तथा मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत बनी यह फिल्म 19 मार्च को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com