हरियाणा में रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदों पर सवाल खड़ा करके सुखिर्यों में आए व्हिसलब्लोअर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने आज कहा कि उन्होंने केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए अनुरोध किया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने अशोक खेमका के नाम की सिफारिश की, जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय ने मान लिया।
हालांकि खेमका के अनुरोध के बारे में पूछे जाने पर कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, 'हम इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे। नियुक्ति प्रशासन की स्वाभाविक प्रक्रिया का हिस्सा होती है। इसमें इरादों को जोड़ना उचित नहीं है।'
1991 बैच के अधिकारी खेमका फिलहाल हरियाणा सरकार में अभिलेख विभाग में सचिव पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने तीन महीने पहले केंद्र में प्रतिनियुक्ति की मांग की थी।
खेमका ने बताया, 'मैंने मार्च में केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए कहा था।' अधिकारी के मुताबिक उन्हें अपने अनुरोध की मौजूदा स्थिति की जानकारी नहीं है जिसे राज्य सरकार ने हाल ही में केंद्र को भेजा था।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा और डीएलएफ के बीच जमीन सौदों में कथित अनियमितताओं के मामले में जांच शुरू करने वाले हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी ने कहा, 'मैं किसी भी मंत्रालय या विभाग के लिए तैयार हूं।'
अक्तूबर, 2012 में गुड़गांव में डीएलएफ के साथ वाड्रा के जमीन सौदे का म्यूटेशन निरस्त कर सुखिर्यों में आए खेमका ने हरियाणा सरकार पर उन्हें प्रताडित करने का आरोप लगाया था। राज्य सरकार ने 2013 में खेमका के खिलाफ गलत तरह से सौदे का म्यूटेशन निरस्त करने के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं