विज्ञापन

"मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं..." : सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता से कहा

सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता से कहा, "आपने मुझे एक नेता के रूप में सेवा करने का अवसर दिया है. गंगा मां की तरह पवित्र ये रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ और आज तक कायम है."

नई दिल्ली:

सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अपने बेटे राहुल गांधी के लिए स्टार प्रचारक के रूप में सामने आईं और उन्होंने भीड़ से कहा कि वो अपने बेटे को उन्हें सौंप रही हैं और बदले में राहुल उन्हें निराश नहीं करेंगे. राहुल गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं, इस सीट का प्रतिनिधित्व उनकी 77 वर्षीय मां सोनिया गांधी करती हैं, जो इस साल की शुरुआत में राज्यसभा में चली गईं.

सोनिया गांधी ने रायबरेली में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जनता से कहा, "मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. जैसा आपने मुझे अपना माना, वैसे ही राहुल को अपना मानकर रखना है. राहुल आपको निराश नहीं करेंगे."

इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उनके ठीक पीछे खड़े थे.

2004 में पहली बार रायबरेली से सांसद चुनी गईं सोनिया गांधी ने कहा, "मैंने राहुल और प्रियंका को वही सबक सिखाया है, जो इंदिरा गांधी और रायबरेली के लोगों ने मुझे सिखाया था. सभी का सम्मान करना, कमजोरों की रक्षा करना, लोगों के अधिकारों के लिए अन्याय के खिलाफ लड़ना. डरो मत, क्योंकि संघर्ष की जड़ें आपकी हैं और ये परंपराएं बहुत गहरी हैं.''

सोनिया गांधी ने उन्हें चुनने के लिए रायबरेली की जनता को धन्यवाद भी दिया.

उन्होंने कहा, ''20 साल तक सांसद रहना मेरे जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति है. मुझे खुशी है कि मुझे लंबे समय के बाद आपके बीच आने का अवसर मिला है. मैं हृदय से आपकी आभारी हूं. मेरा सिर आपके सामने श्रद्धा से झुक गया है. आपने मुझे एक नेता के रूप में सेवा करने का अवसर दिया है. गंगा मां की तरह पवित्र ये रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ और आज तक कायम है.''

रायबरेली में 53 वर्षीय राहुल गांधी का मुकाबला भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह से होगा.

सोनिया गांधी ने हिंदी में कहा, ''मैंने राहुल और प्रियंका को वही शिक्षा दी जो इंदिरा जी ने और रायबरेली की जनता ने मुझे दी- सबका आदर करो, कमजोर की रक्षा करो, अन्याय के खिलाफ जनता के अधिकार के लिए जिससे भी लड़ना पड़े लड़ जाओ, डरना मत, क्योंकि संघर्ष की तुम्‍हारी जड़ें और परंपरा बहुत मजबूत है.''

लोकसभा में इस प्रतिष्ठित सीट का प्रतिनिधित्व राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी और दादा फिरोज गांधी ने भी किया है.

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को रायबरेली और पास के ही अमेठी में मतदान होगा.

अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा से है, जो लंबे समय से गांधी परिवार के वफादार रहे हैं.

राहुल गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा के लिए वोट मांगते हुए कहा, "मैं 42 साल पहले अपने पिता (राजीव गांधी) के साथ पहली बार यहां आया था. मैंने राजनीति के बारे में जो कुछ भी सीखा है, वो मुझे अमेठी की जनता ने सिखाया है. मैंने यहां के लोगों और मेरे पिता के बीच प्यार का रिश्ता देखा है.''

उन्होंने कहा, "और यही (मेरी शैली) राजनीति भी है. इसलिए, आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं. मैं अमेठी का था, हूं और रहूंगा."

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में मतदान हो रहा है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पश्चिम बंगाल : गाय को बचाने की कोशिश में परिवार के 4 सदस्‍यों की मौत, मृतकों में 2 साल का बच्‍चा भी शामिल
"मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं..." : सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता से कहा
ड्रोन कैमरों से रखी नजर, बिछाया गया जाल, जानें कैसे उदयपुर में पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ
Next Article
ड्रोन कैमरों से रखी नजर, बिछाया गया जाल, जानें कैसे उदयपुर में पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com