नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता को आने वाले वर्षों में कम करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लगातार राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन पर जोर दिया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस का अनावरण किया. इस बस का निर्माण पूर्ण रूप से स्वदेशी तकनीक के आधार पर किया गया है. बस को KPIT पुणे ने बनाया है. मंत्री ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत केपीआईटी पुणे ने द्वारा बनाए गए बस का आज मैंने अनावरण किया. यह भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस है.
VIDEO: Inspired by PM Sh @NarendraModi's National Green Hydrogen Mission, unveiled India's first indigenously developed Hydrogen Fuel Cell Bus developed by KPIT-#CSIR at #Pune, supported by Union Ministry of Science & Technology. pic.twitter.com/pNtEj9h5xw
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) August 21, 2022
गौरतलब है कि नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के तहत केंद्र सरकार लद्दाख के लेह क्षेत्र में पायलट आधार पर हाइड्रोजन से चलने वाली बसों का परिचालन शुरू करने जा रही है. यह पहली बार होगा जब भारत में सार्वनिक परिवहन के लिए फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा. शुरुआती चरण में पांच फ्यूल सेल बसें लेह में दौड़ेंगी.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं