विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2022

हैदराबाद ने जीता 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी' का खिताब, देश के एकमात्र शहर को मिला सम्मान

तेलांगना की राजधानी हैदराबाद को 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी' का पुरस्कार मिला है. भारत से एकमात्र शहर को इस लिस्ट में शामिल किया गया है.

हैदराबाद ने जीता 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी' का खिताब, देश के एकमात्र शहर को मिला सम्मान
हैदराबाद:

तेलांगना की राजधानी हैदराबाद को 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी' का पुरस्कार मिला है. भारत से एकमात्र शहर को इस लिस्ट में शामिल किया गया है. हैदराबाद को दक्षिण कोरिया के जेजू में आयोजित इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूसर्स (AIPH) 2022 वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड्स 2022, में समग्र 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022' और दूसरा 'लिविंग ग्रीन फॉर इकोनॉमिक रिकवरी एंड इनक्लूसिव ग्रोथ' श्रेणी में पुरस्कार मिला है. 

शुक्रवार को जारी किए गए एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, हैदराबाद एकमात्र भारतीय शहर है जिसे चुना गया है और यह तेलंगाना और भारत के लिए गर्व की बात है. जिसने न केवल श्रेणी पुरस्कार जीता है बल्कि समग्र 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी 2022' पुरस्कार जीता है.सभी 6 श्रेणियों में यह पुरस्कार मिला है. 

नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री के टी रामाराव ने इस उपलब्धि के लिए पूरी हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी टीम और विशेष मुख्य सचिव, एमए एंड यूडी अरविंद कुमार को बधाई दी है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शहर को प्रतिष्ठित "इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूसर्स" (एआईपीएच) पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों ने तेलंगाना और देश की प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है.

उन्होंने शुक्रवार रात एक बयान में कहा, "ये अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार इस बात का सबूत हैं कि राज्य सरकार हरिताहरम और शहरी विकास कार्यक्रमों को मजबूती से लागू कर रही है...देश को हरित फल दे रही है." उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि हैदराबाद भारत का एकमात्र ऐसा शहर है जिसे इन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए चुना गया है.

ये भी पढ़ें- 

हैदराबाद में 16वीं सदी की बावड़‍ियों-मकबरों का हो रहा जीर्णोद्धार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com