
साइबराबाद पुलिस ने हैदराबाद विश्वविद्यालय से सटे कांचा गच्चीबावली में 400 एकड़ विवादित भूखंड की एआई-जनित तस्वीर को सोशल मीडिया पर ‘रिपोस्ट' करने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की एक वरिष्ठ अधिकारी को नोटिस जारी किया है. स्मिता सभरवाल ने ‘एक्स' पर एक उपयोगकर्ता की ओर से साझा की गई विवादित भूखंड की एआई-जनित तस्वीर 31 मार्च को ‘रिपोस्ट' की थी, जिसमें दो जेसीबी मशीन, दो हिरण और भी एक मोर नजर आ रहा था.
एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, “आईएएस अधिकारी को 12 अप्रैल को बीएनएसएस की धारा 179 के तहत नोटिस जारी किया गया.” पुलिस किसी व्यक्ति को गवाह के रूप में बुलाने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 179 के तहत नोटिस जारी करती है.
तेलंगाना कैडर की वरिष्ठ अधिकारी सभरवाल वर्तमान में पर्यटन और संस्कृति विभाग की प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत हैं. आईटी पार्क सहित अन्य विकास परियोजनाओं के निर्माण के लिए पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील इस भूखंड की नीलामी करने की तेलंगाना सरकार की योजना का हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों ने कड़ा विरोध किया है.
ये भी पढ़ें-:
हैदराबाद यूनिवर्सिटी में क्यों मचा है बवाल? यहां जानिए पूरा मामला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं