हैदराबाद में वॉक पर निकले एक शख्स की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, रहमतनगर की सड़क पर विवाद के बाद शख्स पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया. उन लोगों ने साइबेरियन हस्की नस्ल के कुत्ते को भी लाठी से पीटा. बीच-बचाव के लिए आए परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई. दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे CCTV फुटेज में कुछ लोगों को कुत्ते और उसके मालिक पर डंडे से हमला करते देखा जा सकता है. इस दौरान एक महिला दोनों को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन हमलावर उसकी भी पिटाई कर देते हैं. इस दौरान परिवार के बाकी लोग भी आ जाते हैं और मारपीट को रोकने की कोशिश करते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता घर भागने लगता है, लेकिन एक हमलावर उसे देख लेता है और उसे डंडे से पीटने लगता है. पिटाई से कुत्ता बदहवास होकर गिर पड़ता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पिटाई से कुत्ते और उसके मालिक को गंभीर चोटें आई हैं. कुत्ते को जानवरों के क्लिनिक में रखा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें:-
शर्मनाक! लिफ्ट में बेजुबान डॉग को मारता रहा शख्स, CCTV में हुआ कैद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं