दो पत्नियों के विवाद में पति को लगी गोली, पहली पत्‍नी से चल रहा तलाक का मामला

घटना तब हुई जब ताहिर खान की पहली पत्नी अंजुम अपने बेटे और कुछ अन्य लोगों के साथ उसके घर पहुंची और उसकी दूसरी पत्नी हुमा खान से बहस हो गई. ये बहस जल्‍द ही पहले झगड़े और फिर मारपीट में बदल गई.

दो पत्नियों के विवाद में पति को लगी गोली, पहली पत्‍नी से चल रहा तलाक का मामला

ताहिर और अंजुम का तलाक का मामला लंबित है (प्रतिकात्‍मक फोटो)

भोपाल :

मध्य प्रदेश के भोपाल में अपनी दो पत्नियों के बीच झगड़े के दौरान एक व्यक्ति को कथित तौर पर गोली मार दी गई. पुलिस के मुताबिक, घटना तब हुई जब ताहिर खान की पहली पत्नी अंजुम अपने बेटे और कुछ अन्य लोगों के साथ उसके घर पहुंची और उसकी दूसरी पत्नी हुमा खान से बहस हो गई. ये बहस जल्‍द ही पहले झगड़े और फिर मारपीट में बदल गई. पुलिस ने बताया कि ताहिर और अंजुम का तलाक का मामला लंबित है, जिसके तहत अंजुम ने ताहिर की कुछ संपत्ति पर भी दावा किया है.

न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भोपाल के एसीपी वीरेंद्र मिश्रा ने कहा, 'ताहेर खान नाम के एक व्यक्ति को उसकी पहली पत्नी अंजुम के साथ हाथापाई के दौरान गोली मार दी गई थी. वह अंजुम द्वारा दायर तलाक के मामले का सामना कर रहा है. अंजुम दो-तीन लोगों के साथ अपने घर पहुंची. ताहिर खान नहा रही थीं, तभी उसकी दूसरी पत्नी हुमा खान से झगड़ा हो गया. विवाद सुनकर ताहिर खान बाथरूम से बाहर आया और उनमें से एक ने उसे गोली मार दी." 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एसीपी ने बताया कि दूसरी पत्नी को भी हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने कहा कि यह अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि किसने गोली चलाई और इस घटना की आगे की जांच की जा रही है.

अन्य खबरें