
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तलाश अभियान को व्यापक करने की तैयारी
सात वर्षीय बाघ के पंजों के निशान नहीं मिल रहे
50,000 रुपए के इनाम का ऐलान किया गया
महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद जय की तलाश के लिए जारी सर्च ऑपरेशन को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। वन अधिकारी, फॉरेस्ट गार्ड, और स्वंयसेवी संगठन की टीमें लगातार सर्च में जुटी हुई हैं। सेव इकोसिस्टम एंड टाइगर के सचिव शाहिद खान ने कहा हमें चीते, जंगली सुअर, हिरण, नीलगाय के पांवों के निशान मिले हैं लेकिन बाघ के नहीं।
इन टीमों ने अब तक करीब 400 गांवों में जाकर लोगों से संपर्क किया। जंगल से सटे गांवों में जय की पहचान के लिए उसके पोस्टर भी लगाए, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला है। स्पेशल टाइगर फोर्स में शामिल विलास डोरे ने कहा ''हमारे पास वीएचएफ एंटेना है और हम उसे ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी छह टीमें इन घने जंगलों में उसे ढूंढ रही हैं लेकिन पैदल बहुत ज्यादा दूरी तय करना मुश्किल है।''
वन विभाग की टीमों ने अब जय की जन्मस्थली नागझिरा का रुख किया है। उसके बारे में जानकारी देने वाले को 50,000 रुपए के इनाम का भी ऐलान किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र, बाघ की तलाश, सात साल का बाघ जय लापता, सर्च ऑपरेशन, वन विभाग, Maharashtra, Tigre Missing, Search Operation, Forest Department, 7 Year Old Tigre