विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2022

सूरजकुंड एरिया में एक सूटकेस में मिला मानव धड़, नहीं हो सकी पहचान

मानव शरीर का यह धड़ देखने में काफी पुराना लगता है, फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

सूरजकुंड एरिया में एक सूटकेस में मिला मानव धड़, नहीं हो सकी पहचान
नई दिल्‍ली:

हरियाणा के फरीदाबाद के थाना सूरजकुंड एरिया में एक सूटकेस में मानव धड़ मिला  है. मानव शरीर का यह धड़ देखने में काफी पुराना लगता है,  फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.पुलिस के अनुसार, डीसीपी (NIT) नरेन्द्र कादयान, एसीपी (NIT)विष्णु प्रसाद, क्राइम ब्रांच टीम थाना सूरजकुंड, पुलिस चौकी अनखीर और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार,  पुलिस कंट्रोल रूम से दिन में करीब दो बजे इस बारे में सूचना मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके हॉस्पिटल भेजा गया है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह  धड़ पुरुष का है या औरत.तफ्तीश जारी है

यह धड़ एमवीएन नाके से पाली की तरफ जाते हुए लेफ्ट साइड में एक सूटकेस में बन्द मिला. पुलिस नेमीडिया के माध्यम से सर्वसाधारण से मृतक की पहचान की अपील की है.  यदि किसी के पास इस संबंध में कोई सूचना है तो पुलिस को 9582200127, 9999150000 पर सूचना दे सकता है. पुलिस टीम मामले में कार्रवाई के लिए जुटी है, लगातार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: