विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2024

राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले महाकाव्य रामायण से संबंधित ‘थीम’ वाले मोबाइल कवर की भारी मांग

एक दुकानदारों ने कहा कि चाहे धनुर्धारी राम हों, या बिना धनुष धारण किये राम. मैंने भगवान राम या राम मंदिर से संबंधित थीम पर इतना लेमिनेशन होते कभी नहीं देखा. इस थीम पर लगभग 20-30 लोग लेमिनेशन के लिए आते हैं.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले महाकाव्य रामायण से संबंधित ‘थीम’ वाले मोबाइल कवर की भारी मांग
दुकानदारों ने कहा कि लोग रामायण थीम वाले मोबाइल कवर को लेकर काफी उत्साहित हैं. (प्रतीकात्मक)
मेरठ :

मोबाइल के कवर विक्रेताओं का कहना है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह (Ramlala Pran Pratishtha) से पहले महाकाव्य रामायण से संबंधित थीम वाले कवर की भारी मांग है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) तीर्थनगरी अयोध्या में मौके पर मौजूद रहेंगे. किशोर नामक एक विक्रेता ने कहा, 'इस बार राम मंदिर को लेकर बच्चों में बहुत उत्साह है. सुबह से शाम तक काफी संख्या में बच्चे आते हैं. अगर हम अन्य थीम पर आधारित एक या दो (मोबाइल) लेमिनेशन करते हैं, तो 20 लेमिनेशन भगवान राम से संबंधित होते हैं.'

उन्होंने कहा, ‘‘चाहे धनुर्धारी राम हों, या बिना धनुष धारण किये राम. मैंने भगवान राम या राम मंदिर से संबंधित थीम पर इतना लेमिनेशन होते कभी नहीं देखा. इस थीम पर लगभग 20-30 लोग लेमिनेशन के लिए आते हैं.''

इन मोबाइल कवर के लिए अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के वास्ते विक्रेताओं ने छूट की पेशकश भी शुरू कर दी है. कुछ तो इन्हें मुफ्त बांटने के बारे में भी सोच रहे हैं.

दिनेश कुमार नामक एक अन्य विक्रेता ने कहा, ‘‘अगर कोई भगवान राम का भक्त है, तो वह तुरंत इससे संबंधित फोन कवर मांगता है और यह भी बताता है कि बाजार में एक नई चीज आई है. हम ऐसे कवर पर छूट भी देते हैं. जैसे ही रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर चर्चा शुरू हुई, हमने 'राम (मोबाइल कवर) केस' भी लाना शुरू कर दिया.''

दुकानदार ने कहा - मुफ्त बांटेंगे कवर 

एक अन्य दुकान मालिक राज कुमार खुराना ने कहा, ‘‘जो भी ग्राहक आ रहे हैं और जो भी (मोबाइल के) नये मॉडल इस्तेमाल में हैं, उनके लिए हम खुद राम मंदिर की थीम पर आधारित कवर बनाएंगे और मुफ्त में बांटेंगे.'

लोगों में नजर आ रहा जबरदस्‍त उत्‍साह 

उन्होंने कहा, ‘‘बहुत से लोग स्वयं इसकी मांग करते हैं, लेकिन हम उनमें से प्रत्येक को राम मंदिर की थीम वाला कवर देने के बारे में सोच रहे हैं.'' 'प्राण-प्रतिष्ठा' समारोह के आयोजन में बहुत कम समय रह गया है और ऐसे मोबाइल कवर के प्रति लोगों में उत्साह स्पष्ट देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें :

* "जो आस्था रखते हैं वो कभी भी जा सकते हैं" : राम मंदिर का न्योता ठुकराने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे
* "नियति ने तय कर लिया था..." : आडवाणी ने राम मंदिर पर लिखा लेख; अटल की खल रही कमी
* अयोध्या शहर की बदली तस्वीर, नए बने चार रास्तों में से 'राम पथ' की सबसे ज्यादा चर्चा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com