प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन में आयोजित कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. इस कार्यक्रम में उनके साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित 45 अमेरिकी सांसद भी हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि इस मेगा इवेंट को देखने के लिए 50 हजार की भीड़ जुटने वाली है. प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में भारत और अमेरिका के बीच किसी बड़े व्यापारिक डील का ऐलान हो सकता है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह भी दिखाना है कि पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. माना जा रहा है कि टैक्स को लेकर बीते कुछ दिनों में भारत और अमेरिका के बीच आए संबंधों में तनाव को खत्म करने के लिए इस पर भी कोई घोषणा हो सकती है.
इस कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
भारतीय समयानुसार- रात 8:45 बजे से कार्यक्रम शुरू
रात 11.30 बजे अदिकारियों से मुलाकात
रात 1 बजे : भारतीय समुदाय की ओर से स्वागत, गांधी संग्रहालय के निर्माण की शुरुआत, गुजराती समाज के ह्यूस्टन इवेंट सेंटर और श्री सिद्धिविनायक मंदिर की पटशिला का लोकार्पण
रात 3 बजे न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे.
सोमवार की सुबह 7.45 बजे न्यूयॉर्क पहुंच जाएंगे.
कहां देख सकते हैं पूरा कार्यक्रम
आप इस पूरे कार्यक्रम को NDTV 24X7 और एनडीवी में सीधा प्रसारण देख सकते हैं. इसके अलावा आप यहां क्लिक करके LIVE देख सकते हैं.
अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, हाउडी मोदी कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप के साथ दिखेंगे
अन्य खबरें :
ह्यूस्टन पहुंचे पीएम मोदी ने कश्मीरी पंडितों के साथ मिलकर पढ़ा यह श्लोक, देखें VIDEO
Howdy Modi: पीएम मोदी के बारे में क्या सोचता है भारतीय-अमेरिकी समुदाय
ह्यूस्टन पहुंचे पाकिस्तानी सिंधी बोले- पीएम मोदी से कहेंगे हमें भी चाहिए आजादी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं