विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2022

पदयात्रा करने से लोग कैसे जुड़ेंगे? अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य पर उठाया सवाल

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एनडीटीवी के साड्डा पंजाब कॉनक्लेव में कहा, ''मैं तो पहले ही कहता था कि राहुल गांधी पहले हिंदुस्तान को देख तो लें. चलो मेरी बात मान ली उन्होंने, देख रहे हैं.''

अमरिंदर सिंह ने कहा, पंजाब का कोई अपना रेवेन्यू नहीं है, भगवंत मान सरकार कैसे चलाएंगे?

नई दिल्ली:

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एनडीटीवी के साड्डा पंजाब कॉनक्लेव में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लक्ष्य को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, सिर्फ घूमने, पैदल चलने से तो लोग नहीं जुड़ेंगे. लोग उनकी पॉलिसी से जुड़ेंगे, वे बताएं कि हिंदुस्तान के लोगों के लिए क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी से देश को देखने और समझने के लिए कहा था, उन्होंने बात मान ली और देश को देख रहे हैं.  

भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान में है. कांग्रेस पार्टी अपने आप को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही है. आप इस यात्रा को किस तरीके से देखते हैं? क्या इससे कांग्रेस का रिवाइवल हो सकता है? सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ''भारत जोड़ो यात्रा में  किसको जोड़ रहे हैं, कैसे जोड़ेंगे मुझे तो नहीं मालूम. अगर कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक जाओगे तो इससे कोई कैसे जुड़ेगा? जुड़ेंगे किसी पॉलिसी के साथ. बताओ कि क्या करोगे, लोगों को कन्विंस करो. सिर्फ घूमने, पैदल चलने से तो लोग नहीं जुड़ेंगे.'' 

उन्होंने कहा कि, ''वे पूरा हिंदुस्तान देखेंगे. मैं तो पहले ही कहता था कि राहुल गांधी पहले हिंदुस्तान को देख तो लें. चलो मेरी बात मान ली उन्होंने देख रहे हैं. देखते चलिए.''    

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगता है कि सारे फैसले तो दिल्ली से होते हैं. फैसले नरेंद्र मोदी, अमित शाह या जेपी नड्डा लेते हैं. सुपर चीफ मिनिस्टर का रिवाज सिर्फ आम आदमी पार्टी में है, या सब जगह है? इस सवाल पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि, ''ऐसी बात नहीं है, पैसे तो गवर्नमेंट से जाते ही हैं. मेरी जब पंजाब में कांग्रेस गवर्नमेंट थी तब फाइनेंस कमीशन बीजेपी का था, पंजाब को 50 हजार करोड़ रुपये मिला. तभी तो पंजाब चल रहा है. पंजाब के पास तो पैसे नहीं हैं. इनके पास एक साल के लिए पैसे हैं, अगले साल के बाद सेंटर से कोई पैसा नहीं मिलेगा. हमारे स्टेट का कोई अपना रेवेन्यू नहीं है. बताएं भगवंत मान जी कैसे चलाएंगे पंजाब को?''    

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''कभी-कभी कांग्रेस प्रेसिडेंट मुझे कहते थे. लेकिन मैंने पंजाब के हित में सरकार चलाई है. भगवंत मान के हाथ में कुछ नहीं है. सारे फैसले राघव चड्ढा करता है.'' उन्होंने कहा कि, ''मैं इतना बता सकता हूं कि 'आप' सरकार की डाउनफॉल बहुत जल्दी हो रहा है.''

आपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि अभी मेरे अंदर बहुत सारी राजनीति बाकी है. भविष्य में अपने आप को किस तरीके से देखते हैं?  इस प्रश्न पर कैप्टन अमरिंदर ने कहा,  ''कुछ लोग 40 साल में भी बूढ़े लगते हैं. कुछ ताउम्र फिट रहते हैं. मैंने पीएम को भी कहा, अभी मुझमें 5-6 साल हैं. वह मुझे किसी भी काम पर लगा सकते हैं. अभी मेरे में दम है.'' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com