Rajasthan Political Crisis : सचिन पायलट (Sachin Pilot) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कैंप के विधायकों का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. राजस्थान सियासी संकट मामले (Rajasthan Politics Crisis) में राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ स्पीकर सीपी जोशी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार किया, लेकिन कहा कि हाईकोर्ट का फैसला सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अधीन होगा. हाईकोर्ट कल फैसला सुनाएगा, जबकि सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. अब बात आती है कि आखिर सुप्रीम कोर्ट की इस सुनवाई से कांग्रेस पार्टी को कैसे नुकसान हुआ. आइए इस मामले में हम आपको पांच अलग-अलग प्वाइंट में बताते हैं.
- राजस्थान राजनीति संकट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के फैसला सुनाने पर रोक लगाने से इनकार किया. ना ही हाईकोर्ट के स्पीकर को अयोग्यता पर कार्रवाई ना करने के आदेश पर रोक लगाई गई.
- अब स्पीकर फिलहाल अयोग्यता पर आगे कार्रवाई नहीं कर सकते. सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है कि विधायकों की असहमति भी इस केस में एक मुद्दा है.
- अब शुक्रवार को आने वाले हाईकोर्ट के फैसले से राजनीतिक लाभ या नुकसान होगा.
- मामला ठंडे बस्ते में जाता दिखाई दे रहा है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट संवैधानिक मुद्दों की सुनवाई की ओर बढ़ रहा है और ऐसे मामलों की सुनवाई में बहुत वक्त लगता है.
- सुप्रीम कोर्ट इस बाबत सुनवाई करेगा कि क्या हाईकोर्ट स्पीकर के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर सकता है या नहीं. सुप्रीम कोर्ट कानून के बड़े सवाल पर विचार करेगा. सुप्रीम कोर्ट स्पीकर के अधिकार बनाम कोर्ट के क्षेत्राधिकार पर विचार करेगा.