विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2020

प्राइवेट अस्पताल का 'बड़ा' बिल देख COVID-19 पीड़ित व्यवसायी ने दफ्तर को बना डाला मुफ्त अस्पताल

बीमारी से पूरी तरह उबर चुकने के बाद कदर शेख ने स्थानीय प्रशासन से मंज़ूरी ली, ताकि ववह 30,000 वर्ग फुट (2,800 वर्ग मीटर) में बने अपने दफ्तर को अस्पताल में तब्दील कर सकें.

प्राइवेट अस्पताल का 'बड़ा' बिल देख COVID-19 पीड़ित व्यवसायी ने दफ्तर को बना डाला मुफ्त अस्पताल
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश में लाखों अन्य लोगों की तरह गुजरात के एक व्यापारी को भी कोरोनावायरस संक्रमण हुआ, और लगभग 20 दिन प्राइवेट अस्पताल में गुज़ारने के बाद जब वह COVID-19 से उबर गया, तो अस्पताल का बिल हाथ में आने पर भौंचक्का रह गया. इस बिल की रकम को देखने के बाद व्यापारी ने पांवों पर खड़े होते ही अपने लम्बे-चौड़े दफ्तर को 85-बिस्तरों वाले अस्पताल में तब्दील कर डाला, जहां गरीबों का मुफ्त इलाज हो सके.

आबादी के लिहाज़ से दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मुल्क में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की तादाद बुधवार को 15 लाख से ज़्यादा हो चुकी है, और इस वायरस से होने वाले रोग COVID-19 की चपेट में आकर अब तक लगभग 35,000 लोग जान गंवा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: गलवान में जान कुर्बान करने वाले कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को सरकार ने बनाया डिप्टी कलेक्टर

गुजरात के सूरत शहर में पिछले माह 20 दिन एक प्राइवेट क्लीनिक में गुज़ारने वाले व्यवसायी कदर शेख को अस्पताल का बिल देखकर झटका लगा. प्रॉपर्टी डेवलपर कदर शेख ने समाचार एजेंसी AFP से कहा, "प्राइवेट अस्पताल में इलाज का खर्च बहुत ज़्यादा था... गरीब आदमी इस तरह का इलाज कैसे अफोर्ड कर सकता है...?"

उन्होंने कहा, "इसीलिए मैंने कुछ करने और इस घातक वायरस के खिलाफ जंग में योगदान देने का इरादा बनाया..."

यह भी पढ़ें: सुबह-शाम चाय बेचकर होने वाली कमाई से कोरोना के कहर के बीच गरीबों का पेट भर रहा है यह चायवाला

बीमारी से पूरी तरह उबर चुकने के बाद कदर शेख ने स्थानीय प्रशासन से मंज़ूरी ली, ताकि ववह 30,000 वर्ग फुट (2,800 वर्ग मीटर) में बने अपने दफ्तर को अस्पताल में तब्दील कर सकें.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: डांस के जरिए मरीज़ों के साथ-साथ अपनी भी हिम्मत बढ़ा रहे हैं कोरोना वॉरियर्स

अब इस अस्पताल में डॉक्टरों, स्टाफ, मेडिकल उपकरणों तथा दवाओं का खर्च सरकार वहन करती है, तथा बिस्तरों, चादरों और बिजली का खर्च कदर शेख के ज़िम्मे है. कदर शेख का कहना है, "इस अस्पताल में कोई भी भर्ती हो सकता है, भले ही वह किसी भी धर्म, समुदाय, पंथ या जाति का हो..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com