विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2025

गुरुग्राम में हिट एंड रन... तेज रफ्तार कार ने LLB स्टूडेंट को कुचला, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता संदीप की माने तो पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के दिन वह काम से लौट रहा था और गाड़ी चलाते समय उसे नींद आ गई थी, जिससे यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दुर्घटना में प्रयोग की गई स्कोडा कार को भी बरामद कर लिया है.

गुरुग्राम में हिट एंड रन... तेज रफ्तार कार ने LLB स्टूडेंट को कुचला, आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के चलते एक 24 वर्षीय LLB के छात्र की जान चली गई. पुलिस ने मामले में आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 31 वर्षीय मोहित, निवासी नूरपुर बोहड़ा कलां, जिला गुरुग्राम के रूप में हुई, जो एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत है और सैक्टर-14 स्थित एक पीजी में रहता है.

दरअसल, बीती 24 तारीख की रात को मृतक हर्ष अपने दोस्त के साथ खाना खाने एनएच-8 स्थित चंचल होटल गया था. होटल के पास सड़क पर एक सफेद स्कोडा कार तेज रफ्तार से आई और एलएलबी के छात्र समेत एक अन्य युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद घायल अवस्था में हर्ष और उसके साथी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था.

पुलिस प्रवक्ता संदीप की माने तो पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के दिन वह काम से लौट रहा था और गाड़ी चलाते समय उसे नींद आ गई थी, जिससे यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दुर्घटना में प्रयोग की गई स्कोडा कार को भी बरामद कर लिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com