विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2015

विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री खट्टर, 'अवैध कॉलोनी में बन रहा था चर्च'

विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री खट्टर, 'अवैध कॉलोनी में बन रहा था चर्च'
मुख्यमंत्री खट्टर की फाइल तस्वीर

हरियाणा के हिसार में एक निर्माणाधीन चर्च में तोड़फोड़ के बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार विधानसभा में सफाई दी। उन्होंने बताया कि इमारत कथित तौर पर एक अवैध कॉलोनी में बनायी गई थी और विवाद पादरी व वहां पर हमला करने वालों के बीच झगड़े का परिणाम था।

खट्टर ने विधानसभा में एक बयान में कहा कि चर्च के पादरी सुभाष चंद्र के बयान के आधार पर आरोपियों अनिल गोदरा, दलबीर सिंह, राज कुमार, कुलदीप, सतपाल, कृष्ण, सुरेश, दिनेश, जोगेंद्र, कुलवंत, सुधीर, बिजेंद्र, सत्यनारायण, छोटू राम एवं अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसके घर में घुस गए और उनके धार्मिक प्रतीकों को नुकसान पहुंचाया। खट्टर ने सदन को बताया कि आरोपी व्यक्तियों ने यह काम इसलिए किया क्योंकि चर्च पादरी और उनके बीच गत 8 फरवरी को तकरार हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, हिसार, मुख्यमंत्री, मनोहर लाल खट्टर, चर्च, Hisar Church, Hariyana
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com