राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के रहने वाले नसीर और जुनैद की हत्या के आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में गुरुग्राम के मानेसर में मंगलवार को एक हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में पहुंचे लोगों ने कुछ समय के लिए दिल्ली-जयुपर हाईवे को जाम कर दिया. हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम को हटा लिया गया. महापंचायत में पहुंचे लोग हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. बताते चलें कि इस मामले में पुलिस ने अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर को मुख्य आरोपी बनाया है.
गौरतलब है कि आरोपों के घेरे में आए मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर का हथियार लाइसेंस कैंसल करने की तैयारी चल रही है. मानेसर के डीसीपी ने पुलिस कमिश्नर को लिखा है कि मोनू मानेसर का हथियार का लाइसेंस कैंसल किया जाए. बजरंग दल के कार्यकर्ता और गौरक्षा दल के सदस्य मोनू मानेसर पर पटौदी में हत्या की कोशिश का हाल ही में मुकदमा दर्ज हुआ था.
मानेसर के डीसीपी ने मीडिया को बताया था की जिस किसी के पास लाइसेंसी हथियार हो और उस पर अगर अपराधिक मामले दर्ज होते हैं तो प्रशासन उनका हथियार का लाइसेंस कैंसल करता है. इसी के तहत हम मोनू का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं