विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2024

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने 22 जनवरी को राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, ‘‘मैं अपने घर में दीये जलाऊंगा और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करूंगा. मैं निकट भविष्य में अयोध्या मंदिर जरूर जाऊंगा.’’ उन्होंने कहा कि जाखू में भगवान राम की एक प्रतिमा बनाई जाएगी.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने 22 जनवरी को राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की
शिमला:

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की रविवार को घोषणा की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों से अपने घरों में दीप प्रज्जवलित करने की भी अपील की.उन्होंने संभवत: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘भगवान राम किसी एक राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हैं बल्कि वह हर किसी के आदर्श हैं और देश की संस्कृति हैं.''

सुक्खू ने कहा, ‘‘मैं अपने घर में दीये जलाऊंगा और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करूंगा. मैं निकट भविष्य में अयोध्या मंदिर जरूर जाऊंगा.'' उन्होंने कहा कि जाखू में भगवान राम की एक प्रतिमा बनाई जाएगी.
 

ये भी पढ़ें-:

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: