विज्ञापन
This Article is From May 23, 2025

क्या आज भी आएगी दिल्ली-NCR में आंधी- बारिश? जानिए देशभर में कैसा रहेगा मौसम

Weather News : मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना व्यक्त की है.

क्या आज भी आएगी दिल्ली-NCR में आंधी- बारिश? जानिए देशभर में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने अचानक करवट ली. तेज आंधी और बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई और कई जगहों पर जनजीवन प्रभावित हुआ. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में अलग-अलग मौसम की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्थानीय प्रशासन और मौसम अलर्ट पर नजर बनाए रखें, खासकर आंधी, बारिश और लू प्रभावित क्षेत्रों में.

दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री कम रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.9 डिग्री कम है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना व्यक्त की है.

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में 28 मई से भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है. आईएमडी ने बताया कि हवा के अनुकूल रुख और बंगाल की खाड़ी में अगले कुछ दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. विभाग ने बताया कि 27 मई के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है, जो अगले दो दिनों में और अधिक स्पष्ट हो जाएगा.

आईएमडी ने बताया कि कम दबाव के के प्रभाव से 28 मई को पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है. झारग्राम, पुरुलिया, हुगली व पश्चिम बर्धमान जिलों में एक या दो स्थानों पर तेज हवा के साथ गरज के साथ बारिश होने और हल्की से मध्यम वर्षा होने का पूर्वानुमान है, जबकि पश्चिम मेदिनीपुर और बीरभूम में भारी वर्षा हो सकती है. दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और उत्तरी दिनाजपुर जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है.

आईएमडी ने महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए ‘रेड' और ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ दिनों में इन हिस्सों में अत्यधिक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने रायगढ़ में 23 मई को तथा रत्नागिरी जिले में 23 मई को अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट' जारी किया है, जबकि इस अवधि के दौरान मुंबई, ठाणे, पालघर, सिंधुदुर्ग के अलावा पुणे और सतारा के घाटों के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ आंधी और तेज हवाओं के चलने का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है.

आईएमडी ने बृहस्पतिवार को मुंबई के लिए 23 और 24 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से बहुत भारी वर्षा, गरज के साथ बौछारें पड़ने और अलग-अलग स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है.

केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिन के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के वास्ते बृहस्पतिवार को ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया. आईएमडी ने 24 से 26 मई तक कन्नूर और कासरगोड, 25 और 26 मई को कोझिकोड और वायनाड, तथा 26 मई को त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.

आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में कोंकण और गोवा, कर्नाटक और केरल सहित पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com