नई दिल्ली:
दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।
यमुना का जलस्तर 206.40 सेंटीमीटर के निशान को छू गया है, जिसकी वजह से पानी कश्मीरी गेट और मॉनेस्ट्री के कुछ इलाकों में घुस गया है। रिंग रोड के कुछ हिस्सों तक भी पानी पहुंच गया है और यहां पर कुछ गाड़ियां पानी में आधी डूबी नजर आ रही हैं।
इससे पहले मंगलवार को खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लोहे के पुल को बंद कर दिया था। इसके साथ ही लगातार बढ़ रहे पानी को देखते हुए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से हटाने का काम भी जारी है।
यमुना का जलस्तर 206.40 सेंटीमीटर के निशान को छू गया है, जिसकी वजह से पानी कश्मीरी गेट और मॉनेस्ट्री के कुछ इलाकों में घुस गया है। रिंग रोड के कुछ हिस्सों तक भी पानी पहुंच गया है और यहां पर कुछ गाड़ियां पानी में आधी डूबी नजर आ रही हैं।
इससे पहले मंगलवार को खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लोहे के पुल को बंद कर दिया था। इसके साथ ही लगातार बढ़ रहे पानी को देखते हुए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से हटाने का काम भी जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली बारिश, दिल्ली बाढ़, यमुना नदी, हथिनी कुंड बैराज, Delhi Rain, Delhi Flood, Yamuna River, Hathnikund Barrage